News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
सड़क सुरक्षा का संदेश देने के लिए संगड़ाह के दृष्टिबाधित धावक वीरेंद्र उर्फ बबलू द्वारा गुरुवार को 90 किलोमीटर की दौड़ अथवा मैराथन शुरू की गई। हरिपुरधार से शुरू हुई इस मैराथन का औपचारिक शुभारंभ एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी द्वारा किया गया। एसडीएम द्वारा हालांकि बाद दोपहर पौने एक बजे बस अड्डा चौक से इस रंग को हरी झंडी दिखाई गई, मगर विरेंद्र द्वारा तब तक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हरिपुरधार से संगड़ाह तक की 26 किलोमीटर की दूरी तय की जा चुकी थी।
रन का समापन शुक्रवार बाद दोपहर एक बजे ऐतिहासिक चौगान मैदान नाहन में होगा। गुरुवार को पहले दिन वीरेंद्र ने हरिपुरधार से रेणुकाजी तक की 52 किलोमीटर की दूरी करीब 7 घंटे में तय की। इस दौरान उन्होंने लोगों से रोड सेफ्टी का ध्यान रखने अथवा यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। विरेन्द्र द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से चालकों से नशे की हालत में ड्राइविंग न करने, हेलमेट व सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने तथा निर्धारित स्पीड पर गाड़ी चलाने जैसे ट्रेफिक रूल का पालन करने की अपील की जा रही है।
दिव्यांगों अथवा दृष्टिबाधित लोगों के लिए आयोजित राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में संगड़ाह के उक्त धावक आठ मेडल जीत चुके हैं। गत वर्ष 10 जनवरी को जहां उन्होंने ड्रग फ्री इंडिया का संदेश देने के लिए संगड़ाह से नाहन तक की रन की, वहीं इससे पहले प्लास्टिक फ्री भारत का संदेश देने के लिए वह 30 सितंबर से 2 अक्टूबर 2019 तक शिमला से चंडीगढ़ तक की मैराथन कर चुके हैं। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने विरेन्द्र उर्फ बबलू के सामाजिक जागरूकता के जज्बे की सराहना की। वीरेंद्र के साथ उक्त रन में लोक गायक दिनेश शर्मा सहित आधा दर्जन क्रू मेंबर अथवा समाजसेवी मौजूद रहे।
Recent Comments