News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
उपमंडल पांवटा साहिब में विश्वकर्मा चौक से देवी नगर सड़क पर क्रेशर से भरे ट्रको द्वारा लग रहे जाम को लेकर आज क्रेशर यूनियन के साथ एसडीएम कार्यलय में बैठक की गई । जिसमें शहर की चल रही ट्रैफिक समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई ।
बैठक में क्रेशर यूनियन के साथ साथ पुलिस प्रशासन की ओर से डीएसपी सोमदत्त भी उपस्थित रहे । बैठक में एसडीएम एल आर वर्मा ने बताया कि बीते दिनों विश्वकर्मा चौक से देवी नगर सड़क पर लग रहे जाम को लेकर स्थानीय लोगो द्वारा शिकायत कार्यलय में दी गई थी । जिसको लेकर यह बैठक की गई है । बैठक में क्रेशर यूनियन को जाम से निजात दिलाने के लिए अन्य वैकल्पिक सड़क से क्रेशर से भरे ट्रकों निकाला जाए ताकि आम जनता को जाम ना फंसे ।
बैठक में की गई चर्चा की रिपोर्ट जिला उपायुक्त को भेज दी जाएगी । इस मौके पर माइनिंग इंस्पेक्टर मंगत राम शर्मा, मंदन शर्मा, दिनेश ठाकुर मंदन सिंह,मुकेश कुमार,विशाल अग्रवाल,नेत्र सिंह,भगत राम,आशीष,अनिल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे ।
Recent Comments