News portalsसबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह में कोरोना संक्रमण तथा सूखे की स्थिति को लेकर स्थानीय एसडीएम द्वारा मंगलवार को समिति सभागार पंहुचे संबंधित अधिकारियों की बैठक ली गई। एसडीएम द्वारा अधिकारिक पत्र जारी कर इस बैठक में बुलाए गए पुलिस, वन विभाग, लोक संपर्क, दमकल, जल शक्ति, लोक निर्माण व राजस्व आदि विभागों के अधिकतर बड़े अफसरों द्वारा छोटे कर्मचारियों अथवा अधिकारियों को भेज कर काम चलाया गया।
क्षेत्र में गत सप्ताह से लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण व सूखे तथा आगजनी से किसानों को लाखों का नुकसान पहुंचने के चलते इस बैठक को महत्वपूर्ण समझा जा रहा था। बैठक के दौरान बीडीओ संगड़ाह सुभाष अत्री, कार्यवाहक बीएमओ डॉ कृष्णा भटनागर, नायब तहसीलदार संगड़ाह व थाना प्रभारी मेहर चंद के अलावा होमगार्ड, पशुपालन, वन, जल शक्ति, लोक निर्माण व राजस्व आदि विभागों के कर्मचारी तथा कुछ पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
एसडीएम डॉ विक्रम नेगी ने मौजूद कर्मचारियों, अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों से कुंभ मेले तथा बाहरी राज्यों से क्षेत्र में लौटे सभी लोगों को चिन्हित करने तथा इनके कोविड टेस्ट करवाने की अपील की। उन्होंने क्षेत्र के 45 साल से अधिक आयु के सभी लोगों से अपनी बारी आने पर नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में वैक्सीनेशन की अपील भी की।
इस दौरान मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों से क्षेत्र में सूखे की स्थिति को लेकर भी चर्चा की गई। गौरतलब है कि, क्षेत्र में आगजनी से जहां पशुचारे की समस्या पैदा हो चुकी है, वहीं कम बारिश से पेयजल संकट के अलावा फसलें भी सूख रही है। इलाके मे गत 2 सप्ताह मे 25 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
Recent Comments