Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 6, 2025

SDM ने ली हरियाली मेला संगड़ाह को लेकर समीक्षा बैठक

News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )  उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के समिति सभागार में मंगलवार को बिजट महाराज हरियाली मेले को लेकर SDM संगड़ाह सुनील कायथ की अध्यक्षता में अधिकारियों एवं मेला कमेटी के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी विभागों से आए अधिकारियों एवं एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप मंडलाधिकारी ने पुलिस विभाग को चौकन्ना करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर होने वाले ध्वजारोहण के दौरान राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा बनाए रखने के लिए पहले से तैयारी करके रखें। उन्होंने मेला कमेटी से कहा कि मेले के दौरान यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, जिसमें पार्किंग स्थल चिन्हित कर गाड़ियों को नियमित स्थान पर खड़ा किया जाए। ताकि आने जाने वाले लोगों को परेशानी ना हो। मेले के दौरान सफाई व्यवस्था एवं खाद्य वस्तुओं की देख रेख के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मेले के दौरान इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए ताकि मेले में आए लोगों को बीमारियों से बचाया जा सके। उन्होंने प्लास्टिक के प्रयोग पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाने की बात कही। BMO Dr अतुल भारद्वाज ने कहा के पुराने सामुदायिक चिकित्सालय भवन में मेले के दौरान फर्स्ट एड की व्यवस्था रखी जाएगी। बैठक में तहसीलदार प्रमिला धीमान, DSP मुकेश डडवाल, बीडीसी अध्यक्ष तेजेंद्र कमल, कार्यकारी खंड विकास अधिकारी हरमेश ठाकुर, खंड स्वास्थ्य अधिकारी अतुल भारद्वाज, कनिष्ठ अभियंता संतोष शर्मा, सीडीपीओ इशाक मोहम्मद, कपिल शर्मा मेला कमेटी से रणजीत चौहान विक्रम सिंह ठाकुर बाबूराम शर्मा सत्यानंद भारद्वाज के अलावा विभिन्न विभागों से आए कर्मचारी एवं अधिकारियों ने भाग लिया।

Read Previous

बारिश-बाढ़ में हिमाचल में हुए नुक़सान से राहत के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मिले अनुराग ठाकुर

Read Next

भारतीय सेना का एक जवान पिछले 18 दिनों से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता,परिजनों ने बेटे के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज की

Most Popular

error: Content is protected !!