न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(पांवटा साहिब)
चिकित्सकों की हड़ताल दूसरे दिन वीरवार को 2 घंटे पेन डाउन हड़ताल जारी रही । इस हड़ताल से आए मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा । 2 घंटे तक मरीजों को स्वास्थ्य जांच के लिए इंतजार करना पड़ा होगा ।
सिविल अस्पताल में सबसे ज्यादा मरीज पहुंचते हैं।सिविल अस्पताल ओपीडी में सुबह से ही मरीजों का तांता लगा रहता है ,सबसे ज्यादा दिक्कत दूर दराज पाहाडी क्षेत्रों से पहुंचे मरीजों को होता है । जिले के विभिन्न अस्पतालों मैं यहां प्रवेश कुमार, रतन शर्मा ,अनिल शर्मा ,कपिल देव ,यशपाल सिंह ,सुनील कुमार, राजेश कुमार, विनोद कुमार ने बताया कि सुबह करीब 2 घंटे तक चिकित्सकों की विरोध पेन डाउन हड़ताल जारी रही है जिससे सुबह उपचार को अस्पताल पहुंचे मरीज परेशान दिखे ।
पावटा में गर्मी व उमस होने से ग्रामीण दूरदराज क्षेत्रों के मरीज अस्पतालों में जल्दी पहुंचते हैं। लेकिन अस्पताल पहुंचने पर हड़ताल रहेगी जिसे बुजुर्ग छोटे बच्चों को महिला समेत सैकड़ों मरीजों को काफी इंतजार करना पड़ा ।वहीं हिमाचल प्रदेश चिकित्सक संघ पावटा इकाई अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश इकाई के आह्वान पर 2 घंटे पेन डाउन हड़ताल रखी गई है ।
इस दौरान इमरजेंसी सेवा जारी रही। उन्होंने प्रदेश के मंडी जिले में महिला शिक्षा अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की है ।वीरवार को प्रदेश में सभी शिक्षकों ने 9:30 से 11:30 बजे तक 2 घंटे की हड़ताल थी ।संघ ने सरकार से अनुरोध किया है कि दुर्व्यवहार करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई अमल में लाई जाए।
Recent Comments