News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल में कोरोना वायरस से दूसरी मौत हो गई है। मंगलवार को मंडी जिले के सरकाघाट के कोरोना पॉजिटिव 21 वर्षीय युवक ने आईजीएमसी शिमला में दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार यह युवक नोएडा से लौटा था व इसकी किडनी में दिक्कत थी। सोमवार शाम को इसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर किया गया था, जहां आज उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। नेरचौक से इसे आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। नेरचौक मेडिकल कॉलेज प्राचार्य रजनीश पठानिया ने इसकी पुष्टि की है। वहीं, संक्रमित युवक की मौत के बाद आईजीएमसी में डॉक्टरों समेत पूरा स्टॉफ क्वारंटीन कर दिया गया है।
इसके साथ ही हिमाचल में अब तक 42 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या दो है। इस बीमारी से अब दो की मौत हो गई है। राज्य में अब तक 15777 लोगों को निगरानी में रखा गया। इनमें से 6831 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है और सभी स्वस्थ्य हैं। राज्य में अब तक 7898 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है। 34 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं। सिरमौर जिला का एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सोलन के काठा अस्पताल में भर्ती है। दूसरा मरीज जोगिंद्रनगर का नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। प्रदेश के पांच जिले शिमला, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, बिलासपुर और किन्नौर में कोरोना वायरस का कोई मामला नहीं है। जिला कांगड़ा, सोलन, हमीरपुर, चंबा और ऊना में सभी कोरोना पॉजिटिव निगेटिव हो गए हैं।
Recent Comments