News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में गुरुवार को 18 से 44 साल तक के लोगों के लिए दूसरा वैक्सिनेशन सैशन आयोजित किया गया। गुरुवार को यहां पंजीकरण करवाने वाले 100 लोगों मे से 84 ने टीकाकरण करवाया। इससे पूर्व सोमवार को जहां पहले सत्र के दौरान काला-अंब, पांवटा व हरियाणा के नारायणगढ़ आदि क्षेत्रों से 50 फीसदी के करीब लोग पहुंचे, वही गुरुवार को स्वास्थ्य खंड धगेड़ा से काफी संख्या में लोग पहुंचे।
मेडिकल ब्लॉक संगड़ाह में कोरोना पॉजिटिविटी दर हिमाचल की औसत दर से कहीं ज्यादा होना के बावजूद स्थानीय लोग वैक्सीनेशन सेक्शन की कुछ ही मिनट की तय अवधि के चलते आनलाइन बुकिंग नहीं करवा पा रहे हैं। 18 से 44 साल तक के अन्य क्षेत्रों के काफी लोग यहां वैक्सीनेशन के लिए पंहुच रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार तथा प्रशासन से कम से कम 100 मे से 50 डोज स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित करने की अपील विभाग व प्रशासन से की।
गौरतलब है कि, क्षेत्र में इस माह पॉजिटिविटी दर 40 फीसदी के आसपास रहने के बावजूद यहां मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में लोग चिंतित है। अस्पताल में केवल दो एमबीबीएस डॉक्टर होने तथा एक के छुट्टी पर होने की चलते जहां इन दिनों आयुर्वेदिक चिकित्सक मरीजों का इलाज कर रहे हैं, वहीं 108 एंबुलेंस 3 माह से बंद है।
बीएमओ संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर ने कहा कि, क्योंकि 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों की रजिस्ट्रेशन व बुकिंग ऑनलाइन हो रही है, इसलिए अन्य स्वास्थ्य खंडों के लोगों को रोक पाना नहीं है। उन्होंने कहा कि, 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन बिना पंजीकरण किया जा रहा है।
Recent Comments