News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
रविवार को पांवटा सिविल अस्पताल में मरीजों का मोबाइल चोरी करने वाला एक चोर को सिक्युरिटी गार्ड प्रदीप तोमर और अशोक नेगी ने मौके पर दबोचा है । जिसके बाद मोबाइल चोर को पुलिस के हवाले किया ।
जानकारी के अनुसार पांवटा सिविल अस्पताल में कई महीनों से मरीजों और अस्पताल के कर्मचारियों के फोन चोरी होने की वारदातें सामने आई थी, जिसके बाद पांवटा परिसर में तैनात सिक्योरिटी गार्ड सतर्क हो गए थे। रविवार को गार्ड प्रदीप तोमर ओर अशोक नेगी अस्पताल के जनरल वार्ड की ओर राउंड पर गए हुए थे । जहां पर वार्ड के साथ एक व्यक्ति बैठा हुआ था तभी सिक्योरिटी गार्ड प्रदीप तोमर और अशोक नेगी ने व्यक्ति से पूछताछ की। जिस पर व्यक्ति ने बताया कि वह अपनी बीमार माता को इलाज के लिए अस्पताल लाया है । तभी सिक्युरिटी गार्डो ने उक्त व्यक्ति पर नज़रे गड़ाए रखी । जिसके बाद उक्त व्यक्ति को मौके पर ही वारदात को अंजाम देते हुए दबोचा गया । मोबाइल चोर मौके पर दबोचने पर बहाने लगाता रहा लेकिन जब सिक्युरिटी गार्ड ने सख्ताई से पूछा तो चोर ने सब उगल दिया ,जिसमे चोर ने बताया कि कुछ दिन पहले अस्पताल से एक ड़ॉ का 23 हजार मोबाइल भी चोरी किया था ओर उसे 1300 रुपये में किसी व्यक्ति को बेच दिया था । उसके बाद मोबाइल चोर ने अस्पताल परिसर में की चोरियों को बारी बारी उगल दिया । उसके बाद सिक्युरिटी गार्डो ने मोबाइल चोर को पांवटा पुलिस के हवाले कर दिया ।
वही पांवटा सिविल अस्पताल में तैनात सिक्युरिटी गार्ड प्रदीप तोमर ने बताया कि कुछ महीनों से अस्पताल में मरीजों के फोन चोरी होने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिसके बाद वह सतर्क हो गए थे। रविवार को उन्होंने ओर उनके साथी ने एक व्यक्ति को अस्पताल में मौके पर दबोचा है। जिसको पुलिस के हवाले कर दिया गया है ।
उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया मोबाइल चोरी करने वाले व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है ।
Recent Comments