News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
कोरोना वायरस की महामारी के चलते उपमंडल पांवटा साहिब की आंगनबाड़ी कार्यकता अनु गुलाठी ने शनिवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर कोरोना वारियर्स पांवटा पुलिस, ट्रेफ़िक पुलिस और पत्रकारों के लिए बनाए गए मास्क से सम्मानित किया गया। अनु गुलाटी ने बताया कि कोरोना के समय मे उन्होंने एक छोटा सा प्रयास कोरोना वारियर्स पुलिस और पत्रकारो के लिए किया ।
बता दे कि पांवटा साहिब की अनु गुलाटी ने अनूठे ढंग़ से कोरोना वारियर्स पुलिस और पत्रकारों के हौंसला अफजाई करके सलाम किया है। मीडिया कर्मियों, हिमाचल प्रदेश पुलिस-ट्रेफिक पुलिस व स्वास्थ्य विभाग कर्मियों को अलग अलग ढ़ंग से मास्क तैयार कर वितरित किए है।उन्होंने news portals से विशेष बातचीत में बताया कि विभाग द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे कार्य में ड्यूटी के दौरान देखा कि पुलिस कर्मी, पत्रकार व स्वास्थ्य विभाग के कर्मी अपनी जान की परवाह न करते हुए क्षेत्र में काम कर रहे है।
इनको मास्क की बहुत ज्यादा आवश्यकता है। मन में इस वैश्विक विपदा में अलग तरह से कोरोना वारियर्स को मास्क बनाकर वितरित करने का विचार आया। खुद कपड़े के मास्क की सिलाई करके वितरित किए है। जिले में कोरोना वायरस महामारी से लोगों को बचाव के लिए कोरोना वारियर्स बेहतरीन योगदान कर रहे है। इसलिए आंंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता अनु ने अपने घर पर मास्क तैयार कर कोरोना वारियर्स को वितरित करने शुरु कर दिया है। अनु ने बताया कि कोरोना से बचाव को हिप्र पुलिस के लिए खाकी रंग के अलग से मास्क व ट्रैफिक पुलिस के लिए सफेद रंग के मास्क बना कर उनमें
फ्लेगनुमा आकृति व एचपीपी लिखा है। जबकी, पत्रकारों के लिए अलग से माईक व पैन के निशान वाले मास्क तैयार कर राष्ट्रीय हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर वितरण किए है ।
वही पावटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष आरपी तिवारी जी और महासचिव सुरेश तोमर ने अनु गुलाटी का मास्क वितरण करने पर धन्यवाद किया ।
उधर, पांवटा साहिब के थाना प्रभारी एसएचओ संजय शर्मा ने भी पुलिस जवानों के लिए मास्क वितरण करने पर अनु गुलाटी का आभार किया ।
Recent Comments