News portals- सबकी खबर
राज्य स्तरीय लड़कों व लड़कियों की जिला सिरमौर की टीमों का चयन 4 दिसंबर 2019 को शिलाई में होने जा रहा है जो दिनांक 18 से 20 दिसंबर 2019 को रोहड़ू में होने वाली जूनियर वर्ग की राज्य स्तरीय लड़कों व लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता के लिए जिला सिरमौर की टीमों का चयन 4 दिसंबर 2019 को शिलाई पंचायत के मैदान में होगा। जिला सिरमौर कबड्डी संघ के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राणा व महासचिव जी. एस. नेगी ने बताया की ट्रायल जूनियर व सब जूनियर लड़कों तथा लड़कियों के दोनों वर्गों का 10:00 बजे से आरंभ होगा।
सभी प्रतिभागियों को दिनांक 4 12 2019 प्रातः 9:00 बजे अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करनी पड़ेगी। सभी प्रतिभागी अपना आयु प्रमाण पत्र साथ लाएं। जूनियर वर्ग में खिलाड़ियों की आयु 30 जनवरी तक 20 वर्ष व सब जूनियर की आयु 30 जनवरी तक 16 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। जूनियर वर्ग में लड़कों का वजन 70 किलोग्राम तथा लड़कियों का वजन 65 किलोग्राम तथा सब जूनियर में लड़कों और लड़कियों का वजन 55 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए।
Recent Comments