News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
सिरमौर के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारुवाला क्वारंटीन सेंटर से 33 जमातियों की फाइनल कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। बुधवार रात को ही सभी जमाती सात वाहनों से उनके घर भेजे गए। देर रात घर लौटते वक्त इन जमातियों के चेहरे पर मुस्कान थी। इन्होंने कहा कि कोरोना संकट में भी प्रशासन की ओर से की गई मेहमाननवाजी याद रहेगी।
अब रमजान पर्व अपने परिजनों के साथ घर पर मना सकेंगे। पांवटा क्वारंटीन सेंटर से घर रवाना होने से पहले जमातियों ने जिलाधीश सिरमौर डॉ. आरके परुथी, एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा, एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा, रावमापा तारुवाला स्कूल प्रबंधन समेत क्वारंटीन सेंटर में सहयोग करने वालों का आभार प्रकट किया है। कोरोना वायरस के चलते देश-प्रदेश में लॉकडाउन लगने के बाद से पांवटा के मिश्रवाला-लोहगढ़ समेत विभिन्न मस्जिदों में धर्म प्रचार को पहुंचे 35 जमातियों को पहले मस्जिदों में क्वारंटीन किया गया।
इसके बाद जिला प्रशासन ने चार अप्रैल को इन्हें तारुवाला क्वारंटीन सेंटर में रखा था। बीएमओ राजपुर डॉ. अजय देयोल ने कहा कि सभी जमाती घर भेजे गए हैं। दिल्ली के लिए 2 वाहन, चंडीगढ़-कालका के लिए 2, नालागढ़ के लिए 3 वाहन तथा चौपाल नेरवा को एक वाहन में सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए जमातियों को भेजा गया। एसडीएम पांवटा लायक राम वर्मा ने भी इसकी पुष्टि की है।
Recent Comments