News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवंअस्पताल (आईजीएमसी) शिमला के ब्वॉयज हॉस्टल में सोमवार देर रात2015 और 2017 बैच के सीनियर और जूनियर प्रशिक्षु डॉक्टरों के बीच किसी बात को लेकर पहले बहसबाजी और फिर जमकर मारपीट हो गई। मंगलवार को जब इसकी शिकायत कॉलेज प्राचार्य को मिली तो उन्होंने मामले की छानबीन के लिए जांच कमेटी बना दी।
वहीं, जूनियर प्रशिक्षु डॉक्टरों की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने भी मारपीट और रैगिंग की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि सीनियरों ने किसी जूनियर को पीटा है। जूनियर के साथ कुछ और प्रशिक्षु डॉक्टर भी थे। जूनियर ने पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज करवा दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह जांच कमेटी दोनों पक्षों की बातें सुनने के बाद ही अपना निर्णय देगी।आईजीएमसी के कॉलेज प्राचार्य डॉ. रजनीश पठानिया ने बताया कि सीनियर और जूनियरों के बीच मारपीट हुई है। इस मामले की कॉलेज प्रबंधन जांच करवा रहा है। इसमें लगाए रैगिंग के आरोपों की जांच भी की जा रही है।
Recent Comments