न्यूज़ पोर्टल्स :सबकी खबर
गत दिनों पहेले हरियाणा के लाडवा क्षेत्र से एक व्यापारी की किडनैपिंग का मामला सामने आया था । जिसमे व्यापारी को छोड़ने
के लिए साढ़े 5 लाख फिरौती माँगी गई। ये राशि पांवटा में देने पर छोड़ने की बात की गई।शुक्रवार को हरियाणा पुलिस टीम भी सिविल ड्रेस में पीछे लग गई। पांवटा कर सूरजपुर में आरोपियों की गाड़ी से पुलिस ने पीछे किया। सूरजपुर में हादसा हो गया। पेड़ से टकरा कर कार में सवार दोनो आरोपी घायल हो गए।
जिससे हरियाणा पुलिस के हत्थे चढ़ गए। वीरवार देर शाम को हरियाणा लाडवा के सब्जी मंडी से दो किडनैपर ने एक व्यापारी की किडनैपिंग कर ली। इसको पांवटा साहिब की ओर लाया गया । जिसके आधार पर किडनैपर ने साढ़े पांच लाख की फिरौती की मांग रखी गई। परिजनों ने इसकी सूचना हरियाणा पुलिस को दी। हरियाणा पुलिस ने सूचना मिलने पर किडनैपरो को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। जब शुक्रवार को किडनैपरो ने पांवटा साहिब सूरजपुर में फिरोती की मांग ले कर बुलाया गया था। किडनैपर ने व्यापारी को सड़क पर फेंक दिया। करीब साढ़े पांच लाख की रकम लेकर भाग रहे थे। हरियाणा की पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया।किडनैपरों की गाड़ी के आगे कट मार दिया। जिसेसे कितने उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। जिसमें कि दोनों किडनैपर रणदीप सिंह पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी बाईपास पांवटा साहिब ओर शेलेंद्र सिंह(38) पुत्र पूर्ण सिंह निवासी विष्णु नगर यमुनानगर घायल हो गए। दोनो को 108 एम्बुलेंस की सहायता से सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब लाया गया ।दोनो आरोपियों को हरियाणा पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया था । इसी मामले मेंएक नया मोड़ सामने तब आया जब मोहाली पंजाब की रहने वाली एक युवती ने लाडवा के व्यापारी विनोद गर्ग पुत्र मंगल निवासी लाडवा पर नौकरी का झांसा देकर पांवटा साहिब बुलाकर एक निजी होटल में बलात्कार करने का आरोप लगाया था | जिसमें पुलिस ने जांच में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था | जिसको सोमवार को पांवटा के स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से अदालत ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है |
Recent Comments