Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 22, 2024

अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरतने वाले एक दर्जन पुलिस कर्मियों को तय सेवाकाल से पांच साल पहले रिटायर करने की सजा |

News portals-सबकी खबर (शिमला )

बहुचर्चित कसौली गोलीकांड के बाद अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरतने वाले एक दर्जन पुलिस कर्मियों को तय सेवाकाल से पांच साल पहले रिटायर करने की सजा दी गई है। विभागीय जांच में आरोपों की पुष्टि के बाद पुलिस विभाग ने यह सजा दी है। जिन पुलिस कर्मियों को सजा मिली है, उनमें इंस्पेक्टर, दो एसआई, एक हेड कांस्टेबल, एक मानद हेड कांस्टेबल और 7 कांस्टेबल शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि पहले विभागीय जांच पूरी होने के बाद एसपी स्तर के जांच अधिकारी ने माइनर सजा दी थी। कुछ कर्मियों ने माइनर सजा के खिलाफ उच्चाधिकारियों से अपील कर दी। दलील दी कि दूसरे विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं हुई, ऐसे में पुलिस कर्मियों को भी बख्श दिया जाए। आला अधिकारियों ने विभागीय जांच में लापरवाही के सभी आरोप सही पाए जाने पर ध्यान केंद्रित किया।

ऐसे में पुलिस के अपील अधिकारी ने जबरन रिटायर करने की सजा की सिफारिश कर दी। मामले में आईजी ट्रेनिंग हिमांशु मिश्र ने सभी दोषियों से अंतिम नोटिस देकर जबरन रिटायर करने पर अंतिम जवाब मांगा। आरोपियों के जवाब के बाद जबरन रिटायर की सजा कम कर तय सेवाकाल से पांच साल पहले रिटायर करने की सजा दी गई।
यह है मामला
कसौली में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अवैध निर्माण गिराने के दौरान 1 मई 2018 को हुई गोलीबारी में टीसीपी की महिला अफसर और लोक निर्माण विभाग के एक कर्मचारी की मौत हो गई थी। घटना के वक्त पुलिस भी मौजूद थी।

आरोपी गोलियां दागकर पुलिस के सामने फरार हो गया था। कुछ दिन बाद उसे गिरफ्तार किया, लेकिन जांच में पता चला कि गोलीकांड के बाद कानून व्यवस्था संभालने के दौरान जरूरत के मुताबिक असलहा लेकर न जाना, महिला अधिकारी को गोली मारकर भागने वाले अपराधी के विरुद्ध असलहा इस्तेमाल न करना, महिला अधिकारी की सुरक्षा के लिए तैनात जवानों द्वारा लापरवाही की गई।

यही नहीं, घर और नाके पर चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों द्वारा भी लापरवाही बरती गई। इसकी वजह से आरोपी रात में जंगल से पहले घर आकर असलहा छिपा गया और फिर नाके पर बिना चेकिंग के ही प्रदेश से बाहर निकल गया।

Read Previous

उपतहसील नित्थर में एक चलती हुई कार अचानक आग की चपेट में |

Read Next

BJP Office संगड़ाह में हर सप्ताह सुनी जाएगी समस्याएं |

error: Content is protected !!