News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
राजकीय महाविद्यालय कफोटा में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हो गया है । शिविरि में सुबह सभी स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय परिसर की सफाई की। स्वयं सेवक ने दोपहर का भोजन तैयार किया और कार्यक्रम के लिए प्रस्तुति के लिए तैयारियां की। कार्यक्रम लगभग 1:00 बजे से आरंभ हुआ। इस अंतिम दिवसीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर उप मंडलाधिकारी कफोटा सुरेश सिंघा ने शिरकत की। इन्होंने सभी स्वयं सेवकों को सफलता हासिल करने के विभिन्न आयामों को सांझा किया।
इन्होंने बताया कि किस प्रकार से किसी प्रशासनिक अधिकारी का पद प्राप्त किया जा सकता है। इन्होंने बताया कि विद्यार्थी को कठिन परिश्रम, उत्साह, आत्म विश्वास और पूरी लगन के साथ मेहनत से किसी भी पद को हासिल किया जा सकता है। इनके अद्भुत व्यकित्व से सभी स्वयं सेवक बहुत प्रभावित भी हुए। सात दिवसीय एनएसएस शिविर के मुख्य संचालक प्रो o दिनेश कुमार शर्मा ने सात दिन की रिपोर्ट पेश की जिसमें उन्होंने बताया कि सभी स्वयं सेवकों ने निस्वार्थ तथा सहयोग की भावना से मिलजुल कर कार्य किया। साथ ही साथ इन्होंने बताया कि शिविर के दौरान प्रत्येक दिन विभिन्न विभागों से विषय विशेषज्ञ को आमंत्रित किया गया जिनके अमूल्य ज्ञान से सभी स्वयं सेवक बहुत प्रभावित हुए । समारोह के दौरान स्वयं सेवकों ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां दी।
सात दिवसीय शिविर में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले स्वयं सेवकों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया। शिविर के दौरान उत्कृष्ठ सेवा के लि ए मनोज ठाकुर को बेस्ट वॉलंटियर बॉयज तथा साक्षी ठाकुर को बेस्ट वॉलंटियर गर्ल के खिताब से नवाजा गया। इस कार्यक्रम में प्रोo सतपाल, सूरत सिंह राणा, धनवीर सिंह (प्रधान अभिभावक शिक्षक संघ) व कांठीराम भी उपस्थित रहे।
Recent Comments