News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले जमा दो विद्यालय लुधियाना में शुरू हुए सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में कुल 55 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। गुरुवार को दूसरे दिन शैक्षणिक सत्र मे जमा दो विद्यालय संगड़ाह के कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार बतौर मूल स्रोत व्यक्ति उक्त शिविर में मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने छात्रों को व्यक्तित्व विकास तथा शिक्षा में सामाजिक गतिविधियों के महत्व पर जानकारी दी। स्कूल के एनएसएस प्रभारी जोगिंद्र चौहान ने बताया कि,
शिविर का शुभारंभ बुधवार को स्थानीय प्रधानाचार्य उदय राम भारद्वाज द्वारा किया गया था। शुभारंभ समारोह मे स्थानीय पंचायत प्रधान विक्रम व उपप्रधान कामेश्वर सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे। इस दौरान छात्रों द्वारा सिरमौरी नाटियां व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। उन्होंने कहा कि, स्कूल में कुल शिविर में 55 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।
Recent Comments