News portals-सबकी खबर (शिलाई )
जिला सिरमौर नागरिक उपमंडल शिलाई राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कंड़यारी में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर चल रहा ह! राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कंड़यारी वीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक राम भज शर्मा सदस्य सलाहकार समिति हिमाचल प्रदेश सात दिवसीय विशेष शिविर के मुख्य अतिथि रहे! मुख्य अतिथि राम भज शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके इस शिविर का विधिवत शुभारंभ किया ! इस शिविर में विशिष्ट अतिथि के तौर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चमेल नेगी विशेष रूप से मौजूद रहे! सर्वप्रथम राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कंडयारी के कार्यवाहक प्रधानाचार्य अनिल चौहान स्टाफ के सभी सदस्यों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मुख्य अतिथि राम भज शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि को फूल मालाएं, बैज ,शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया !
मुख्य अतिथि के स्वागत में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवियों द्वारा स्वागत गीत गाया गया! कार्यक्रम अधिकारी वीर सिंह चौहान ने बताया कि इस सात दिवसीय विशेष शिविर में 25 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं और यह शिविर 31 दिसंबर 2021 तक चलेगा! वीर सिंह चौहान ने कहा कि शिविर में भाग ले रहे सभी स्वयंसेवकों को जिला समन्वयक राम भज शर्मा द्वारा जहां अनुशासन का पाठ पढ़ाया वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को एवं समाज को , राष्ट्रीय सेवा योजना से क्या-क्या फायदे हैं, इसकी विस्तृत जानकारी दी गयी! इस खास मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया, जिसे कार्यक्रम में बैठे सभी लोगों ने खूब पसंद किया! इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य अनिल चौहान विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चमेल नेगी प्रवक्ता अंग्रेजी संदीप नेगी वोकेशनल ट्रेनर इंदर सिंह महेंद्र सिंह एवं अनामिका शर्मा शास्त्री मौजूद रहे!
Recent Comments