News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में रोजाना 400 से 600 नए मामले सामने आ रहे है। वहीं, सात से आठ मौतें रोजाना हो रही हैं। लगातार बढ़ रहे कहर ने लोगों को फिर से डरा कर रख दिया है। अगर समय रहते राज्य सरकार द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो प्रदेश में ज्यादा गंभीर स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना से सात मौतें हुई हैं। शुक्रवार को कांगड़ा में चार मौतें हुई हैं। कांगड़ा में 82 साल की महिला, 80 साल के पुरुष, 65 साल की महिला और 75 साल के पुरुष की मौत हुई है।
सिरमौर में 72 साल की महिला ने भी कोरोना से दम तोड़ा है। शिमला में भी 64 साल की महिला की मौत हुई है। मंडी में 65 साल के पुरुष ने भी कोरोना से दम तोड़ा है। प्रदेश में कोरोना के 662 नए मामले सामने आए हैं। कांगड़ा में सबसे ज्यादा 165 मामले आए हैं। इसके अलावा बिलासपुर में 16, चंबा में 12, हमीरपुर में 57, किन्नौर में पांच, कुल्लू में 16, लाहुल स्पीति में 42, मंडी में 40, शिमला में 39, सिरमौर में 63, सोलन में 132 और ऊना में 75 नए मामले प्रकाश में आए हैं।
प्रदेश में 496 लोगों ने कोरोना को मात भी दी हैं। प्रदेश में जिला बार कोरोना एक्टिव केस की बात की जाए तो बिलासपुर में 306, चंबा में 160, हमीरपुर में 426, कांगड़ा में 1032, किन्नौर में 12, कुल्लू में 143, लाहुल स्पीति में 45, मंडी में 262, शिमला में 510, सिरमौर में 277, सोलन में 819 और ऊना 667 लोग कोरोना एक्टिव चल रहे हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना से 1090 मौतें हो चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा मौतें शिमला में 277 और कांगड़ा में 242 मौतें हुई हैं।
Recent Comments