News portals-सबकी खबर (पालमपुर )
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा है कि कोरोना संकट भयंकर हो रहा है। लाशों के ढेर और कांपते मरघट रूह को भी कंपा रहे है। शांता कुमार के अनुसार मद्रास उच्च न्यायालय की फटकार जनता की भावनाओं के अनुसार है। इस भयंकर परिस्थिति में सरकार को बहुत कड़वे और कठोर निर्णय करने चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकार और चुनाव आयोग यह निर्णय करे कि कम से कम आने वाले छह माह में कहीं पर किसी प्रकार का भी कोई चुनाव नहीं होगा। सरकार यह निर्णय करे कि शादी में केवल दो परिवार होंगे। किसी प्रकार का धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम कहीं पर भी नहीं होना चाहिए। शांता कुमार ने कहा कि कोरोना बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है सरकार और जनता की लापरवाही। आज भी कुंभ में लाखों नहीं, पर हजारों साधु स्नान कर रहे हैं।
नेता यहां-वहां घूम रहे हैं और उनके पीछे समर्थकों की फौज है। नेता जब शादी में जाता है, तो भी नियमों की धज्जियां उड़ती हैं। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली में बैठकर सारे देश को चला रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय सभाओं को दिल्ली से संबोधित कर रहे हैं। ऐसे में अब किसी भी प्रदेश का कोई नेता आपात स्थिति के अलावा कहीं दौरे पर न जाए। प्रधानमंत्री की तरह प्रदेश के नेता एक जगह बैठ कर भी सब कुछ कर सकते हैं। इससे पैसा भी बचेगा और कोरोना भी नहीं फैलेगा। शादियों में 50 व्यक्तियों का नियम खुलेआम टूट रहा है। जहां नेता जा रहे हैं, वहां नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। पूरे प्रदेश में कांगड़ा जिला सबसे अधिक पीडि़त है। कुल मरने वालों में आधे कांगड़ा जिला के हैं।
Recent Comments