News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
सिरमौर जिला पैरास्पोर्ट्स एसोसिएशन ने प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशालय द्वारा शास्त्री दिव्यांग कोटे के पदों को भरने में देरी करने पर कड़ी आपत्ति जताई है। सिरमौर जिला पैरास्पोर्ट्स एसोसिएशन के सीईओ तथा जिला दिव्यांगता समीक्षा समिति के सदस्य सुरेंद्र कुमार ने कहा कि, जिला में कई दिव्यांग ऐसे है, जिन्होंने शास्त्री की है और दिव्यांग कोटे के तहत भरी जाने वाली इन सीटों का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
सुरेंद्र कुमार ने कहा कि, जिला दिव्यांगता समीक्षा समिति की पिछली 3 बैठकों में उपायुक्त महोदय द्वारा इन पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिए गए थे, इसके बावजूद यह भर्ती प्रक्रिया अभी भी लंबित है। उन्होनें इस संदर्भ में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ज़िला सिरमौर से बात भी की। उपनिदेशक इस प्रक्रिया को शुरू करने में समय लगने की बात कह रहे। सुरेंद्र कुमार ने एक सप्ताह में यह प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया है। सुरेंद्र कुमार ने कहा कि, दिव्यांगों के किसी भी मुद्दे को जिला के किसी भी विभाग द्वारा लंबित नही किया जाना चाहिए।
उन्होने कहा कि, शिकायत उपायुक्त महोदय से की जाएगी और दिव्यांग को न्याय दिलाया जायेगा । बेरोजगार सीएंडवी दिव्यांग अभ्यर्थियों में मुकेश शर्मा, अजय शर्मा,अनिल, रीता, अनिल पोजटा, श्यामा, निशा व किरण इत्यादि का कहना है कि, 2017 से खाली पड़ी शास्त्री, एलटी, डीएम, पीईटी व जेबीटी के पदों को यथाशीघ्र नही भरा गया तो उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। उन्होने कहा कि, विभाग की लेट लतीफी के कारण उनके टेट की समय सीमा भी खत्म हो रही है ।
Recent Comments