News portals-सबकी खबर (शिलाई )
सिरमौर जिले के शिलाई उपमंडल के श्रीक्यारी पंचायत स्थित डुमोड़ी गांव में 17 वर्षीय युवती ने संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटककर जान दे दी। शव करीब 12 घंटे तक कमरें में फंदे से लटका रहा। सूचना पाकर शाम को पहुंची पुलिस ने कमरें का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। इसके साथ ही पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
बता दे की वीरवार सुबह तक़रीबन साढ़े आठ बजे शिलाई उपमंडल की श्री क्यारी पंचायत के डुमोड़ी गांव में एक लड़की ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने जब लड़की को अपने घर के कमरे में फंदे पर लटके देखा तो तुरंत इसकी सूचना शिलाई पुलिस थाना में दी गई। हैरानी की बात यह है कि घटना स्थल से पुलिस थाना शिलाई की दूरी महज 12 किमी है। पुलिस को मौके तक पहुंचने में 12 घंटों का समय लग गया।
परिजन 12 घंटों तक पुलिस के आने का इंतजार करते रहे। शाम करीब आठ बजे के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू हुई। क्ष्रेत्र के लोग पुलिस और प्रशासन की इस लापरवाही पर आक्रोशित हो गए हैं। स्थानीय हलके के नम्बरदार नेत्तर सिंह ने बताया कि प्रशासन को मामले की सूचना सुबह दे दी गई थी मगर पुलिस मौके पर देर शाम को पहुंची। यह गांव सड़क सुविधा से भी जुड़ा हुआ है। पीड़ित अनुसूचित जाति और बेहद ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखते है। सरकार और प्रशासन को इस गरीब परिवार के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवानी चाहिए। उधर, डीएसपी पांवटा साहिब सोमदत्त ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सौंप दिया है। मौके से कोई सुसाइड नोट या आत्मा हत्या के कारणों की कोई जानकारी फ़िलहाल नहीं मिल पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
Recent Comments