News portals-सबकी खबर(शिलाई)
विकास खण्ड शिलाई की ग्रांम पंचायत कुहन्ट में घास लेने गई महिला की ढंगार में गिरने से मौत हो गई है ग्रामीणों की मदद से महिला को शिलाई अस्पताल पहुँचाया गया जहां पर महिला को मृत घोषित किया गया है महिला का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौप दिया गया है।
शिलाई प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपये फोरी राहत प्रदान की है। जानकारीके अनुसार कुहन्ट निवासी रीना देवी (38) सुबह घर से घासनी में घास काटने निकली थी, घास काटते समय अचानक रीना देवी का पावं फिसल गया और गहरे ढंगार में जा गिरी तथा मौका पर ही रीना देवी की मौत हो गई है। आसपास घास काटने पंहुचे ग्रामीणों ने महिला को ढंगार से बहार निकालकर परिजनों को सूचना देकर शिलाई अस्पताल पहुचाया है।
रीना देवी अपने पीछे तीन मासूम छोड़ गई है। शिलाई अस्पताल प्रभारी डॉक्टर शीतल शर्मा ने बताया कि रीना देवी की अस्पताल पहुँचने से पहले ही मौत हो चुकी थी, शव का पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौपा गया है। शिलाई तहसीलदार निशा आजाद ने बताया कि परिजनों को 10 हजार रुपये फोरी राहत प्रशासन की तरह से पहुँचाई गई है इसके अतिरिक्त सरकारी नियमानुसार परिजनों को अतिरिक्त सहायता की जाएगी।
Recent Comments