News portals-सबकी खबर (शिलाई )
विकास खण्ड शिलाई के अंतर्गत सम्पन्न हुए पंचायतीराज चुनाव के बाद पहली ग्रामसभा का आयोजन सभी पंचायतों में किया गया है खण्ड की सभी 35 ग्रांम पंचायतों में कोरम पूर्ण होने के बाद सभी पंचायतों में 5 बड़ी समस्याओं पर कार्य करने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई है। जानकारी देते हुए विकास खण्ड अधिकारी विपिन ठाकुर ने बताया कि विकास खण्ड शिलाई की सभी 35 पंचायतों में ग्रामसभा बैठकों के कोरम पूर्ण रहे तथा पंचायत की 5 बड़ी समस्याओं को 6 महीने के अंदर पूर्ण करने का लक्ष्य सभी पंचायतों को दिया गया है।
उन्होंने ग्रामसभा के दौरान उपमंडल स्तरीय ग्राम पंचायत शिलाई का दौरा किया तथा ग्रामसभा को नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए प्रेरित किया है, खण्ड अधिकारी ने बताया कि शिलाई के अंदर शराब, भांग, चरस, गांजा, कोकेन, के अतिरिक्त अन्य कई केमिकल किस्म के नशे पहुँच रहे है तथा युवा लगातार लशे की चपेट में आ रहे है इसलिए शिलाई वासियों के साथ साथ पंचायत, पुलिस व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को नशे के खिलाफ सख्त होने की जरूरत है।
जब वह ग्राम सभा मे बैठे थे तो उस दौरान कई युवा नशे में लग रहे थे इसके अतिरिक्त सभी पंचायतों को आदेश दिए गए कि पंचायतों के सभी गांव सड़क सुविधाओं से जोड़ना लक्ष्य है जहाँ लिंक मार्ग बन गए है उन सभी मार्गों को पक्का करें, पेयजल समस्याओं पर ध्यान देना होगा, जहां अधिक समस्याऐं है वहाँ पर बड़े प्लान बनाए, अधूरे पड़े सभी कार्यों को जल्द पूर्ण करें यदि पुराने कार्य पूर्ण नही होते है तो नए विकासात्मक कार्यों को स्वीकृति नही दी जाएगी, पंचायतों को आदेश दिए गए कि सभी वर्गों के लोगो का बराबर विकास करवाने में ध्यान रखे, कोई भी प्रधान पंचायत के अंदर द्वेष की भावना से कार्य न करें, उनका लक्ष्य है कि सभी पंचायतों में मूलभत समस्याओं का समाधान किया जाए ताकि सरकार की योजनाएं जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुचाई जा सकें।
Recent Comments