News portals-सबकी खबर(शिलाई)
जिला सिमौर के कुछ इलाके अभी भी सकड़ों से कोसों दूर है वैसे ही शिलाई विकास खण्ड की ग्राम पंचायत नाया के गावं जजरमा और छ्सवा वास भी है जो आज तक सड़क सुविधा से महरूम थे लेकिन नाया ग्राम पंचायत के वर्तमान प्रधान ने चुनाव जितने से पूर्व ही अपना वादा पूर्ण कर दिया था जिसका ग्रामीणों ने वर्तमान प्रधान का आभार व्यक्त किया है ग्रामीणों का कहना है कि छडवा व जजरमा अनुसूचित जाती बहुल गावं है जहाँ के ग्रामीण सात दशक से सड़क के लिए तरस रहे थे!
ग्रामीणों में रघुवीर, बलिराम, फकीर चंद गोपी चंद, शुपा राम, सुख राम, अतर सिंह, जीत सिंह, सूरत सिंह, सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत के वर्तमान प्रधान खजान सिंह चौहान ने चुनाव से पूर्व ग्रामीणों से वादा किया था कि वह चुनाव होने से पूर्व ग्रामीणों को सड़क सुविधाएँ उपलब्ध करवाएंगे जिसे प्रधान ने बखूबी निभाया है आज तक जितने भी प्रधान पंचायत के अंदर बने है किसी ने भी जाजर्म और छडवा में रहने वाली अनुसूचित जाती के लोगों की समस्या को प्राथमिकता नही दी केवल चुनावी वादे करके अपनी राजनीति चमकाते रहे है जो व्यक्ति चुनाव से पूर्व समस्या का समाधान कर सकता है । वह जितने के बाद पंचायत का विकास अवश्य करेगा इसलिए ग्रामीणों ने वर्तमान प्रधान को जिताने के लिए पूरा समर्थन दिया है । बहुत कम राज नेता व जन प्रतिनिधि ऐसे होते है जो जनता के दुःख दर्द को समझते है। दोंनो गावों की सड़क निर्माण में लाखो रूपये खर्च हुए है जिसके लिए सभी ग्रामीण वर्तमान प्रधान के आभारी रहेगें!
लोगों का कहना है कि उन्होंने वर्तमान विधायक हर्ष वर्धन चौहान व वर्तमान प्रदेश खाध्य आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष बलदेव तोमर से कई बार जजरमा व छडवा के लिए सड़क बनाने कि गुहार लगाई थी लेकिन दोनों ही दिग्गज नेता ग्रामीणों को सड़क सुविधाएँ नही दे पाए है लेकिन वर्तमान प्रधान खजान सिंह चौहान ने चुनाव से पूर्व ही ग्रामीणों को सड़क सुविधाएँ उपलब्ध करवाई है ! यदि ऐसे व्यक्ति को आगे लाया जाए जिनमे कार्य करने का जज्बा हो तो वह अवश्य ही पंचायत के विकास में योगदान देगा इसका जीता जागता उदाहरण नाया पंचायत के वर्तमान प्रधान है जिन्होंने न केवल सड़क बल्कि अन्य कई विकास कार्य चुनाव से पूर्व करवाए है !
Recent Comments