News portals-सबकी खबर (शिलाई )
राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर ग्रांम पंचायत धारवा के अंतर्गत रेउण्द खड्ड के निकट निजी गाड़ी दुर्घटनागस्त हो गई है अनियन्त्रित होकर गाड़ी लगभग 200 मीटर गहरी खाई में दुर्घटमाग्रस्त हुई है गाड़ी में सवार चार लोग घायल हुए है जिनमे दो की हालत गम्भीर बनी हुई है जबकि दो व्यक्ति खतरे से बाहर बताए जा रहै है।
गम्भीर घायल दो व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद शिलाई अस्पताल से स्वास्थ्य हायर सेंटर रेफर किया गया है जबकि दो व्यक्तियों का शिलाई अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक विशाल ठाकुर (23) क्षेत्र हरिपुरधार, कमल राज (29) गांव दिउड़ी खडांह, क्षेत्र हरिपुरधार, राकेश (30) गांव बोहड़, क्षेत्र हरिपुरधार औऱ राहुल (26) गावँ सिधोटी क्षेत्र पनोग हरिपुरधार से शिलाई गाड़ी नम्बर एचपी 71-ए -1135 में सवार होकर आ रहे थे, शिलाई से लगभग 16 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 707 (शिलाई-मिनस), रेउण्द खड्ड के समीप गाड़ी में तकनीकी खराबी आने से गाड़ी अनियन्त्रित होकर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को शिलाई अस्पताल पहुँचाया गया जहां से राकेश व राहुल को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि गम्भीर घायल दोनो व्यक्तियों के शरीर सहित सिर पर गहरी चोटें आई है तथा हालात गम्भीर बनी हुई है इसलिए त्वरित कार्यवाही करते हुए स्वास्थ्य सहायता के लिए हायर सेंटर रेफर किया है जबकि शिलाई में एडमिट कमल राज व विशाल ठाकुर की हालत स्थिर है तथा हल्की चोटें है इसलिए सिटीस्कैन रिपोर्ट के लिए लिखा गया है।
शिलाई सिविल अस्पताल प्रभारी डॉक्टर शीतल शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दो व्यक्तियों का ईलाज शिलाई अस्पताल में चल रहा है जबकि दो व्यक्ति गम्भीर चोटें आई है इसलिए उन्हें जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
Recent Comments