News portals- सबकी खबर (शिलाई )
उपमंडल शिलाई के केंद्रीय ग्राम पंचायत शिलाई में रात के समय अचानक आग लग गई तथा पंचायत को लगभग 5 लाख रुपए का नुक्सान , आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मामले की सूचना मिलने के उपरांत शिलाई पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी छानबीन शुरू कर दी है। आग लगने से उक्त ग्राम पंचायत कार्यालय में रखी कुर्सियां, मेज, प्रिंटर, खिड़कियां, पर्दे, कमरे में लगी सीलिंग, लेपटॉप, वायरिंग सहित खिड़की पर रखे कागजात जल गए हैं।
जानकारी के अनुसार सुबह उक्त पंचायत घर से धुआं निकलते जब पड़ोसियों ने देखा तो आग लगने की सूचना पंचायत प्रधान व वार्ड सदस्यों को दी गई, जिसके बाद प्रधान देवेंद्र धीमान व वार्ड सदस्य आत्मा राम मौका पर पहुंचे तथा अग्नि शमन विभाग को सूचना दी गई। उसके बाद दमकल टीम मौका पर पहुंची तथा आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक पंचायत को करीब 5 लाख रुपए का नुक्सान हो चुका था। गनीमत रही कि कमरे में रखा पंचायत रिकॉर्ड व अन्य जरुरी दस्तावेजों में आग लगने से पहले दमकल टीम ने मौका पर पहुंचकर दस्तावेजों को बचा लिया।
आश्चर्य इस बात से हो रहा है कि नियमानुसार पंचायत घर हर दिन की तरह बंद किया गया था तथा बिजली भी बंद थी, फिर कैसे शॉर्ट सर्किट हो गया यह समझ में नहीं आ रहा। पंचायत घर के अंदर चौकीदार भी नहीं है ऐसे में इस घटना के पीछे शरारती तत्वों की हरकत को भी नकारा नहीं जा सकता है।
पंचायत प्रधान देवेंद्र धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि रोज की तरह शाम के समय वह घर चले गए थे। सुबह के समय उन्हें फोन के माध्यम से आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद वह पंचायत घर पहुंचे। वह वहां का मंजर देखकर अचंभित थे। उन्होंने दरवाजे खोले और साथ ही अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। अग्निशमन विभाग की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया और पंचायत का सारा रिकॉर्ड बचा लिया गया है। लेपटॉप, प्रिंटर, कुर्सियां, मेज सहित अन्य सामग्री आग की चपेट में आई है आग से लगभग 5 लाख का नुक्सान होने का अनुमान है। विभागीय कनिष्ठ अभियंता को नुक्सान का जायजा लेने के लिए सूचना दी गई है। उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का अंदेशा है।
Recent Comments