News portals- सबकी ख़बर(शिलाई)
उपमण्डल शिलाई के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र नाया गांव में एक बुजुर्ग और बेसहारा महिला के लिए शिलाई पुलिस देवदूत साबित हुए है। पुलिस कर्मियों ने बेसहारा महिला को खाने पीने का सामान , बिस्तर और गर्म कपडे दे कर सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना शिलाई जिला सिरमौर की ग्राम पंचायत नाया के गाँव चमारली की रहने वाली 70 वर्षीय वृद्ध महिला शीबी देवी पत्नी स्व. बुधु राम दो वर्षों से अकेली रहती है जिसकी कोई सन्तान नही है।
बताया जा रहा है कि शिबी के पति की करीब दो वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी थी व कच्चे मकान मे रहती है। चलने फिरने मे असमर्थ होने के कारण डिजिटल राशन कार्ड बनने से फिंगर प्रिंट लगने पर ही सरकारी डिपु से राशन लेने मे असमर्थ थी तथा जिसके पास ठण्ड के मौसम मे रात गुजारने के लिए पर्याप्त बिस्तर व कपडे न थे।
वही पुलिस थाना शिलाई मे तैनात मुख्य आरक्षी नवीन सैनी , आरक्षी रविन्द्र सिंह व आरक्षी अनिल चौधरी द्वारा उपरोक्त महिला को पुलिस सरक्षण योजना के तहत बिस्तर, ठण्ड के कपडे, खाने पीने की सामग्री उपलब्ध करवाई। पुलिस के इस कार्य की पुरे क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है।
Recent Comments