News portals-सबकी खबर (शिलाई )
सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल में वर्ल्ड फ्लू के खतरे के बीच शिलाई से 4 किलोमीटर दूर टिक्कर के समीप नाया खड में 2 गिद्ध मृतक अवस्था में मिले जिससे लोगों में वर्ल्ड फ्लू की दहशत है| लोगों ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी है स्थानीय प्रशासन ने मामले की पुष्टि की है मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को उपमंडल शिलाई से चार किलोमीटर दूर टिककर के समीप नाया में मृतक अवस्था में मिले 2 गिद्ध से लोग वर्ल्ड फ्लू के खतरे से आशंकित है|
बताते चलें कि क्षेत्र में पक्षियों के मरने की यह दूसरी घटना है इससे पूर्व तिलोर के समीप भी गिद्ध मृत अवस्था में मिले थे गीधों के मरने का कारण बर्ड फ्लू है या नहीं यह तो जांच के बाद पता चलेगा लेकिन अति दुर्लभ प्रजातियों के पक्षियों में शुमार गिद्धों का मरना पर्यावरण प्रेमी के लिए चिंता का विषय बन गया है क्योंकि गिद्ध दुर्लभ प्रजाति का पक्षी है बल्कि पर्यावरण के सशक्त प्रहरी भी है, उधर इस संबंध में वन विभाग शिलाई की वनरक्षक बस्तीराम शर्मा ने बताया कि गिद्धों के सैंपल लेकर उन्हें दबा दिया गया है जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि इनकी मौत कैसे हुई है|
Recent Comments