News portals-सबकी खबर (कफोटा) जीवन में मृत्यु एक अटल सत्य है जो जीव दुनिया में आया है उसे एक दिन अवश्य जाना है लेकिन कुछ लोग संसार से चले जाने के बाद भी लोगों के दिलों में जीवित रहते हैं व प्रेरणा के स्रोत रहते हैं, ऐसे ही व्यक्तित्व के धनी थे शिल्ला गांव के निवासी जगत सिंह चौहान नम्बरदार। 74 वर्षीय जगत सिंह चौहान नम्बरदार अब इस दुनिया में नहीं रहे। वे काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। पिछले कल उनका स्वर्गवास हो गया।
उनके निधन का समाचार सुनते ही उनके रिश्तेदारों व परिजनों सहित पूर गिरिपार क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । गौरतलब है कि स्व. जगत सिंह नम्बरदार ने सरकारी स्कूल में एक अघ्यापक के रूप में सेवाएं दी थी और हेड मास्टर के पद से सम्मानित निर्मित हुए थे । वह हर पल कार्य में व्यस्तता के साथ अध्यापक के रूप में इन्होंने समाज को अपना सहयोग दिया था । इसके साथ-साथ वह गांव शिल्ला के नंबरदार के पद पर भी विराजमान थे । गरीब व असहाय लोगों की सहायता के लिए भी वह हमेशा तत्पर रहते थे, उनके जाने से क्षेत्र व गांव को बड़ी श्रुति हुई है । निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए उनके निवास शिल्ला पर लोगों की भीड़ जुटी। सैंकड़ों लोगों ने एकजुट होकर उन्हें श्रदांजलि अर्पित की।