Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 17, 2024

शिलाई : जनता के साथ सौतेला व्यवहार व अनदेखी पर टिंम्बी जोन के 50 भाजपा पदाधिकारियों ने दिए इस्तीफे ।

News portals-सबकी खबर (कफोटा )

शिलाई विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी पार्टी के लिए विभिन्न्न पदों पर रहकर निष्ठाभाव से कार्य कर रहे है, लेकिन स्थानीय नेतृत्व द्वारा क्षेत्र की जनता के साथ सौतेला व्यवहार व अनदेखी की जा रही है, इसलिए लगभग 50 भाजपा पदाधिकारियों ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को अपने इस्तीफे भेजें है, ऐसी बातें भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राजेन्द्र चौहान ने मीडिया को जारी व्यान में बताई है।

राजेन्द्र चौहान ने बताया कि टिम्बी में क्षेत्र की क्यारी-गुण्डाह, बकरास व अश्याडी पंचायतों की बैठक हुई है, बैठक में स्थानीय पंचायतों के अतिरिक्त लगभग 10 पंचायतों के लोगो ने भाग लिया है, बैठक मे जब क्षेत्र के विकास की बात आई तो प्रदेश सरकार व क्षेत्रीय नेता ने क्षेत्र से अनदेखी की है जिसकी वजह से पदाधिकारी जनता के बीच बात रखने लायक नही रहे है, वर्तमान सरकार के कार्यकाल में क्षेत्र की जनता त्रस्त है, जनता पदाधिकारियों से सरकार व नेताओं के विकासात्मक वादों का हिसाब व विकास मांग रही है, जब यह बातें प्रदेश में नेतृत्व करने वाले नेता से की जाती है तो वह जानकर अनदेखी कर रहे है इसलिये तीन पंचायतों के 50 पदाधिकारियों ने इस्तीफे दिए है,और जल्द बाकी पंचायतों के पदाधिकारी अपने इस्तीफे भाजपा हाईकमान को सौपने वाले है।

मंडल अध्यक्ष सूरत चौहान के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष के अतिरिक्त प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, संगठन मंत्री पवन राणा, जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता सहित तमाम कार्यकरणी को इस्तीफे सोपे गए है। जानकारी के अनुसार प्रदेश में जयराम सरकार कांग्रेस की आपसी लड़ाई का फायदा उठाकर मिशन रिपीट के सपने देख रही है, परन्तु यहां प्रतीत होता है कि भाजपा नेता मिशन रिपीट नही बल्कि मिशन डिलीट पर कार्य कर रहे है शिलाई विधानसभा क्षेत्र से सरकार की नाराजगी के स्वर सरकार के समर्थकों से ही उठ रहे है जो शिलाई भाजपा की नैईया डुबो देंगे, कफोटा क्षेत्र की 12 पंचायतों ने पहले ही स्थानीय नेतृत्व व सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी का मोर्चा खोलकर आंदोलन किया है और अब टिम्बी जॉन की 10 अन्य पंचायते भाजपा के खिलाफ इस्तीफे दे रही है, यानी भाजपा संगठन के अंदर कुछ भी अच्छा नही चल रहा है।

सूत्रों की माने तो जयराम सरकार बनने के बाद शिलाई विधानसभा का नेतृत्व करने वाले नेता जयराम के बेहद करीबी माने जाते है, बावजूद उसके शिलाई में कोरी घोषणाएं करके लोगो के साथ दोखा कर रहे है, यहा तक कि भाजपा कार्यकर्ताओं के फोन भी शीर्ष नेतृत्व नही उठाते है, ईसी बात से क्षेत्र की जनता भी परेशान नजर आ रही है। क्षेत्र में इन शीर्ष नेतृत्व का दौरा होता है तो केवल कुछ चाटुकार लोगो को अपने गिरदगिर्द रखते है, अन्य कार्यकता व जनता के साथ तर्कपूर्ण व्यवहार नही रहता है। जिससे  भाजपा के अंदर उथलपुथल शुरू हो गई है। बेहराल वर्तमान  में भाजपा कार्यकताओ ने इस्तिफे  दिए है जल्द जनता  सडको पर उतरने की सूचनाए  हे जिससे समूचे प्रदेश में असर पड़ने के असार हे।

Read Previous

अदालत ने नाबालिग से रेप करने वाला आरोपी पुलिसकर्मी रिमांड पर भेजा

Read Next

नकली रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।

error: Content is protected !!