News portals-सबकी खबर (शिलाई )
विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बालीकोटी में सड़क निर्माण के दोरान स्थानीय व्यक्ति के खिलाफ प्रशासन ने कार्यवाही अम्ल में लाई है सड़क बना रहे व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करते हुए लोक निर्माण विभाग की सड़क तोड़ने व गिराने पर 9 लाख रूपये जुर्माने की डीआर काटी गई है वही जलशक्ति विभाग व वन विभाग अपने नुक्सान का जायजा ले रहे है | दरअसल स्थानीय पंचायत के चुनावी मैदान में खड़े उम्मीदवार ने अपने बोटरों को फायदा पहुचाने के लिए कायदे कानूनों को ताक पर रखकर जेसीबी मशीन लगाई थी जिससे लोनिवि, जलशक्ति विभाग व फोरेस्ट विभाग की जमीन व पेड़ों को क्षति पहुची है प्रशासन ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सड़क निर्माण कार्य रुकवा दिया है तथा विभागीय कार्यवाही अप्ल में लाई है!
प्रदेश में पंचायतीराज चुनाव के चलते आदर्श आचार सहिता का माहोल है तथा चुनावी उम्मीदवार बोटरों को लुभाने के लिए पैसा, शराब, मीट, सहित कई बड़ी स्कीमों को बनाने के खोखले दावे करके जनता को गुमराह कर रहे है क्षेत्र की नाया पंचायत में भी खोखली राजनीति देखने को मिल रही है नाया पंचायत में प्रधान पद के उम्मीदवार ने पहले कभी लोगों की खेर नहीं पूछी लेकिन चुनाव जितने के लिए पिछले दो दिनों से टिक्कर से छडवा बस्ती के लिए जेसीबी लगाकर लिंक मार्ग निकला जा रहा है इतना ही नहीं बल्कि पंचायत के गावं जजर्मा व धकोली में लोटालूण प्रक्रिया को अपनाकर कुल देवी−देवताओं की कसमों में बांधकर जीत हासिल करने की नीव रखी जा रही है! एसी नीतियों में प्रभावशाली व्यक्तियों सहित चाटुकार नेता शामिल रहते है तथा दोनों हाथो से मलाई का स्वाद लेते नजर आते है! प्रशानिक नियमों की बात करें तो विभागीय अम्ला कहता है कि लिखित शिकायत आएगी तो जांच करने के बाद कार्यवाही करने की नीति बनाई जाएगी अन्यथा आचार
सहिता का उलंघन करने वालों पर कार्यवाही नही हो पाएगी!
उपमंडलाधिकारी शिलाई हर्ष अमरिंदर नेगी ने बताया कि बालीकोटी पंचायत में जेसीबी मशीन से सड़क बनाने की शिकायत आई थी शिकायत को सम्बन्धित विभागों को जरुरी कार्यवाही के लिए भेजा गया था जिसके बाद लोनिवि विभाग ने 9 लाख की डीआर काटी है अन्य विभागों से डिटेल आना बाकि है नाया पंचायत में प्रधान पद उम्मीदवार ने लिंक सड़क बनाने के लिए जेसीबी लगाई है इसकी सुचना उन्हें मिली है लेकिन कोई शिकायत पत्र प्राप्त नहीं हुआ है इसलिए विभागीय कार्यवाही अम्ल में नहीं लाई गई है !
Recent Comments