News portals-सबकी खबर(शिलाई)
ब्लाक समिति शिलाई के सम्पन हुए चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीद्वार ने ब्लाक समिति अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर कब्जा किया है विजयी हुए समिति सदस्यों को शिलाई उपमंडलाधिकारी द्वारा गोपनीयता शपत दिलाई गई, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया, भाजपा व कांग्रेस ने अपने अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा तथा बोटिंग प्रक्रिया को शुरू किया गया भाजपा समर्थित ब्लाक समिति अध्यक्ष पद उम्मीद्वार अनिता देवी को 9 बोट तथा कांग्रेस की किरणबाला को 6 मत मिले है ईसी तरह उपाध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित उम्मीद्वार बलबीर सिंह को 9 मत तथा कांग्रेस के रमेश नेगी को 6 मत मिलने से करारी हार मिली है भाजपा ने ब्लाक समिति चुनाव में अपना परचम लहराया है।
उलेखनीय है कि इससे पहले शिलाई ब्लाक समिति पर कांग्रेस का कब्जा रहा है लेकिन बीते पांच वर्षों में ब्लाक समिति ने विकास के नाम पर एक रुपये भी खर्च नही किया है जिससे क्षेत्र की जनता में कांग्रेस के प्रति भारी रोष व्यापक था इतना ही नही बल्कि कई विकासात्मक कार्यों में भर्ष्टाचार की सूचनाएं भी सामने आई थी जिनमे ब्लाक समिति पर सरकारी धन के दुरुपयोग की सूचनाएं सामने आई थी इस बार समिति में बड़ा फेरबदल हुआ है तथा लोगो ने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा पर विश्वास जताया है। उपमंडलाधिकारी हर्ष अमरिंदर नेगी ने ब्लाक समिति चुनाव प्रक्रिया को सम्पन होने की पुष्टि करते हुए बताया कि ब्लाक समिति अध्यक्ष अनिता देवी व उपाध्यक्ष बलबीर सिंह को बोटिंग के माध्यम से चुना गया है।
Recent Comments