Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 18, 2025

शिलाई : दो गुटों में खूनी झड़प, दो लोग गंभीर घायल, पुलिस में मामला दर्ज

News portals-सबकी खबर (शिलाई)

विकास खंड शिलाई की ग्राम पंचायत हलाह में दो गुट्टों के बीच हुई खूनी झड़प में दो लोगो को गंभीर चोटे आई है, घायल दोनो व्यक्तियों को रोनहाट अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां पर प्राथमिक इलाज चल रहा है, पुलिस पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद जांच में जुट गई है। पीड़ित अनिल पुत्र हीरा सिंह, वीरेंद्र सिंह पुत्र केदार सिंह गांव हलाह निवासियों ने पुलिस को शिकायत की है, कि जब वह लोग गांव से भीव के लिए जा रहे थे तो स्कूल के नजदीक भीव में पार्ट-2 निर्माणाधिक गली का कार्य पंचायत द्वारा मनरेगा के तहत करवाया जा रहा है, जिसे ठेकेदारी प्रथा के तहत पूर्व प्रधान यशपाल द्वारा पूर्ण करवाया जा रहा है, इस दौरान मौका पर घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर रहे मजदूरों व पंचायत प्रधान सहित अन्य लोगों को रोकने के लिए कहा गया, जब वह रुके नहीं तो घटिया सामग्री की फोटो व वीडियो बनाने की कोशिश की गई,

तो उपस्थित पंचायत प्रधान सविता देवी, प्रधान पति सुरेश चंद, प्रधान के जेठ नैतर सिंह, गुमान सिंह, लायक राम, सुंदर सिंह, शेर सिंह, विक्रम, रणदीप जगपाल वह अन्य उपस्थित सहयोगियों ने हम दोनो पर धारदार हत्यारों से हमला कर दिया, हमारे मोबाइल हमसे छीन लिए गए, और पांव के नीचे कुचल कर हमपर ताबड़तोड़ जान से मारने के लिए हमले किए गए, हमे बंधक बनाया तथा जान से मारने की पूर्ण कोशिश की गई है, जिससे हमारे सिर व शरीर पर जानलेवा चोटे आई है। सूत्रों की माने तो सविता देवी के पंचायत प्रधान बनने के बाद से प्रधान पति व जेठ की दबंगई लगातार देखने में आ रही है, इससे पहले भी इन दोनो व्यक्तियों पर कई आरोप लग चुके है, हालाकि दोनो ही व्यक्ति सरकारी नौकर है, बावजूद उसके ड्यूटी पर कम और स्थानीय पंचायत के विकासात्मक कार्यों में अधिक नजर आ रहे है, यह बड़ा कारण है

कि अक्सर लोग पंचायत में हो रही धांधलियों सहित दोनो लोगो का हस्तक्षेप जनता पर भारी पड़ रहा है। मनरेगा के तहत धांधलियों के लिए शिलाई विकास खंड प्रदेश में बदनाम है, इससे पहले इसी ही खूनी झड़प में ग्राम पंचायत बांदली में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, और अब हलाह पंचायत में पंचायत प्रतिनिधियों की मनमर्जी व धांधलियों पर खुनी संघर्ष सामने आया है, डीएसपी पावटा साहिब वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हलाह पंचायत में दो गुटों के बीच खूनी लड़ाई हुई है, जिसमे दो लोगो को गंभीर चोटे आई है, पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज किया जा रहा है, तथा मामले में बारीकी से जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी।

Read Previous

प्रदेश में डबल इंजन की सरकार

Read Next

हिम केयर कार्ड पर मुफ्त में हो रहे है महंगे इलाज

Most Popular

error: Content is protected !!