News portals-सबकी खबर (शिलाई ) शिलाई में एक बोलेरो कैम्पर दुर्घटनाग्रस्त का मामला सामने आया है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 17 लोग घायल हुए है । घायलों को शिलाई हॉस्पिटल ले जाया गया है। जहाँ से गंभीर घायलों को पांवटा सिविल अस्पताल के लिए रैफर किया गया है । पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।जानकारी के अनुसार शिलाई के घासन – बोबरी लिंक सड़क पर गांव बशवा के समीप एक बोलोरो कैंपर HP85 ,1377 दुर्घटनाग्रस्त हुई है ,दुर्घटनाग्रस्त बोलोरो कैंपर में चालक सहित 19 लोग सवार थे जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 17 लोग घायल हुए हैं, घायलों को तुरंत 108 की सहायता से शिलाई अस्पताल ले जाया गया ,जहां पर गंभीर घायलों को पांवटा सिविल अस्पताल के लिए रेफर किया गया है । हादसे में घायलों में 35 वर्षीय दिलीप पुत्र पूनिया राम बशवा , 17 वर्षीय काजल पुत्री सुधीर कुमार गांव कुवाणु , 28 वर्षीय अर्जुन पुत्र चमेल गांव बोबरी, 19 वर्षीय रितिका पुत्री बहादुर सिंह गांव बशवा, 18 वर्षीय रौनक पुत्र बंसी राम गांव बशवा, 18 वर्षीय युवराज सिंह पुत्र संतराम बशवा, 48 वर्षीय नारायणी देवी पत्नी बंसी राम गांव बशवा ,25 वर्षीय उत्तम पुत्र प्रताप सिंह गांव बशवा, 24 वर्षीय प्रतिभा पुत्री मंसाराम गांव बशवा, 65 वर्षीय बिजाराम पुत्र कालूराम बशवा, 20 वर्षीय निर्जला पुत्री भवन सिंह गांव बशवा, 34 वर्षीय विक्रम पुत्र शुपा राम गांव बशवा ,17 वर्षीय अभिषेक पुत्र जोगीराम गांव बशवा ,40 वर्षीय सुंदर सिंह पुत्र शोभाराम गांव बशवा, 18 वर्षीय अभिषेक पुत्र स्वरूप गांव बसवा, 40 वर्षीय विनोद पुत्र विजय गांव बसावा के रूप में हुई है है । वही 19 वर्षीय करीना पुत्री फकीर चन्द निवासी गांव हंडाड़ी और 62 वर्षीय मोहन सिंह पुत्र प्रीतम सिंह गांव बशवा ने मौके पर ही दम तोड़ चुके थे। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है । पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है |उधर , मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा मानवेंद्र सिंह ने की है ।
Recent Comments