News portals-सबकी खबर (शिलाई) आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ राजकीय महाविद्यालय शिलाई एवं दमकल केंद्र पांवटा साहिब, उप-दमकल केंद्र शिलाई के संयुक्त प्रयासों द्वारा आज सोमवार को प्रातः 11:00 बजे महाविद्यालय परिसर में फायर सेफ्टी ऑडिट एवं फायर सेफ्टी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम प्रो० कमलेश शर्मा समन्वयक आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य , प्रशिक्षित विशेषज्ञों , स्टाफ सदस्यों एवं समस्त विद्यार्थियों का आपदाओं के प्रति जागरूकता अभियान में भाग लेने के लिए उनका स्वागत एव्ं धन्यवाद किया । तत्पश्चात समन्वयक ने सभी उपस्थित विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों से प्रशिक्षित विशेषज्ञों द्वारा आग जनित आपदाओं के प्रभाव को कम करने संबंधी आवश्यक बातों को ध्यान से सुनने, समझने और प्रशिक्षित होने का आह्वान किया. फायर सेफ्टी ऑडिट का कार्य राम कुमार शर्मा उप-अग्निशमन अधिकारी दमकल केंद्र पोंटा साहिब द्वारा संपन्न किया गया. फायर सेफ्टी मॉक ड्रिल को उप-दमकल केंद्र शिलाई के प्रशिक्षित विशेषज्ञों द्वारा करवाया गया जिसके अंतर्गत उन्होंने आग उनके कारणों तथा प्रभाओं और उन्हें कम करने के बारे में विस्तार से बताया. तत्पश्चात अग्निशमन यंत्र एवं उनके प्रकार एवं संचालन के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी प्रस्तुत की और विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों को उन्हें संचालित करने का क्षणिक प्रशिक्षण भी दिया. फायर सेफ्टी मॉक ड्रिल में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जे.आर.कश्यप , प्रो० अजय सिंह , प्रो० विद्या वर्मा , प्रो० रविंद्र शर्मा, प्रो० आत्माराम ठाकुर ,प्रो० रामलाल ठाकुर, प्रो0 संसार चंद तथा अन्य स्टाफ सदस्यों सहित लगभग 175 के करीब विद्यार्थियों ने भाग लिया।
Recent Comments