News portals-सबकी खबर ( शिलाई )
कांग्रेस मंडल शिलाई के अधयक्ष सीता राम शर्मा की वायरल वीडियो पर जहां प्रशासन कन्नी काटता नजर आ रहा है वही कांग्रेस हाई कमान ने सख्ती से कार्यवाही करने की बात कही है।
बता दे कि तीन दिन पहले जिला परिषद उम्मीदार चुनने को लेकर शिल्ला वार्ड की बैठक कफोटा में सम्पन हुई है जिसमे मंडल अध्यक्ष के सम्बोधन का वीडियों वायरल हो गया है वायरल वीडियो में यह कहा गया है कि चुनाव के दौरान बकरा, पैसा, गाड़ी, शराब जो भी लगेगा दिया जाएगा लेकिन सीट किसी भी सूरत में जितनी होगी, कांग्रेस उम्मीद्वार के विपक्ष में सत्ताधारी सरकार का उम्मीद्वार है इसलिए साम, दाम, दंड,भेद सभी का इस्तेमाल करना होगा!
इस दौरान स्थानीय विधायक हर्ष वर्धन चौहान भी वायरल वीडियो में मंडल अध्यक्ष की बात का समर्थन करते नजर आए है | हर्ष वर्धन चौहान अपने कार्यकर्ता व समर्थकों के साथ तालियां बजाकर हँसते हुए नजर आ रहे है वायरल वीडियो के कारण क्षेत्र में कांगेस नेताओं को बोट खरिदने वाले सौदागरों के तौर पर देखा जा रहा है।
कांग्रेस जिला अधयक्ष अजय बहादुर ने बताया कि वायरल वीडियो को लेकर उन्होंने शिलाई मंडल अधयक्ष से पूछताछ की है जिसपर मंडल अध्यक्ष ने जुबान फिसलने की बात करते हुए बताया कि “वह कहना कुछ और चाहते थे तथा निकल कुछ और गया है” मंडल अध्यक्ष पर कार्यवाही की जा रही है यह बेहद अशोभनीय है इसलिए निःसंकोच कांग्रेस कार्यवाही करेगी!
शिलाई मंडल अधयक्ष को नोटिस किया गया है। शिलाई उपमंडलाधिकारी हर्ष अमरिंदर नेगी ने बताया कि मामला आदर्श आचार सहिता से पहले का है इसलिए उनकी कार्यवाही नही बनती है।
Recent Comments