News portals-सबकी खबर (शिलाई )
जिला सिरमौर के उपमंडल शिलाई के बांदली में जमीन विवाद को लेकर हुई एक अधेड़ की हत्या मामले में आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से सातों आरोपियों को 6 जून तक चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इस वारदात में एक नाबालिग आरोपी भी शामिल था। शिलाई पुलिस इस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।
दरअसल शिलाई के बांदली गांव में एक जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों ने 51 वर्षीय बिशन सिंह पुत्र मेहर सिंह को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया था। जबकि, 42 वर्षीय चंदर सिंह पुत्र मेहर सिंह और 54 वर्षीय प्रताप सिंह पुत्र मेहर सिंह मारपीट में गंभीर रुप से घायल हुए थे। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
इस मामले में पुलिस ने राजेंद्र सिंह पुत्र गुमान सिंह, अमित कुमार पुत्र कंवर सिंह, बिंदूराम पुत्र कंवर सिंह, बलबीर सिंह पुत्र गुमान सिंह, लाल सिंह पुत्र रामसिंह, हरविंद्र चौहान पुत्र राजेंद्र सिंह व कुलदीप सिंह पुत्र कंवर सिंह सभी निवासी बांदली को गिरफ्तार किया था, जिन्हें अदालत में पेश किया गया। अदालत से सातों आरोपियों को 6 जून तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। वहीं वारदात में शामिल एक नाबालिग के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। मामले की पुष्टि पुलिस अक्षीधक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने की है।
Recent Comments