News portals-सबकी खबर (शिलाई ) सिरमौर जिला देमाण गांव शिलाई में खशान बिरादरी का एक बहुत बड़ा सम्मेलन आयोजित हुआ | इसकी अध्यक्षता वेद प्रकाश खशान द्वारा की गई | सम्मेलन में 4 जिले शिमला, सिरमौर, सोलन व पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के जौनसार बाबर वाले क्षेत्र के खशान बंधु ने भाग लिया | इस सम्मेलन में 40 से 45 गांव के बुजुर्ग व जनमानस ने सम्मेलन में भाग लिया और लगभग 2000 से अधिक लोग एकत्रित हुए थे | समेलन मे खशान बंन्धु का भभ्य स्वागत किया गया तथा महासम्मेलन में सभी खशान बंधुओं ने देमाणा गांव के विशेष रुप से खशान बंधुओं का बहुत-बहुत आभार व धन्यवाद प्रकट किया | जिन्होंने इस कार्यक्रम को बहुत कम समय में अपने गांव में आयोजित करने का निर्णय लिया | कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश खशान प्रदेश सचिव विक्रम खशान ,उपाध्यक्ष लायक राम खशान, मुख्य सलाहकार मोहर सिंह खशान ,मुख्य प्रवक्ता मामचंद खशान ,कोषाध्यक्ष धनवीर सिंह, संतोष ,डॉ.मिलाराम चोहान ,जयकरण ,विनोद, जगदीश ,सिनीराम, वीरेंद्र खशान ,तोताराम, जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह, जिला अध्यक्ष अमर सिंह व मनोज खशान भी मौजूद रहे थे और इस महासम्मेलन में यह निर्णय लिए गए कि किसी भी गांव में शादियों में शराब नहीं परोसी जाएंगी व दहेज प्रथा पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा |वही गरीब परिवार के उत्थान के लिए सहायता की जाएंगी।
Recent Comments