Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 27, 2025

शिलाई : गिरिपार का उभरते कलाकार शुभम शर्मा का एक खूबसूरत गीत ‘दाची” हुआ रीलीज

News portals-सबकी खबर जिला (शिलाई ) सिरमौर के शिलाई क्षेत्र एक छोटे से गांव भटोड़ी से संबंध रखने वाले, उभरते कलाकार शुभम शर्मा का एक और बहुत ही खूबसूरत गीत दाची रीलीज हुआ है । गीत में मां बेटी आपसी संवाद और प्रेम पर आधारित ये गीत शुभम ने स्वयं लिखा तथा गया है, गाने की धुन हिमाचल के मशहूर संगीत निर्माता सुरेंद्र नेगी ने दिया है । इस गीत की शूटिंग गांव बिराखना में की गई है जिसका सारा कार्यभार हिमाचल के फैमस नाटी स्टार गायक अजय चौहान ने, तथा इसकी एडिटिंग का काम शुभम ने स्वयं ही किया है। साथ ही शुभम ने बताया की इस गीत में उनके दोस्त किरनेश पुंडीर और राजेश भारद्वाज का विशेष सहयोग रहा और मां और बेटी का किरदार निभाने में सविता पुंडीर और उर्मिला पुंडीर ने विशेष सहयोग दिया है। बता दे कि इससे पहले भी शुभम की कई एल्बम्स जैसे – मेरे साजना, औतरूए, गीतमाला आदि, और अब ये खूबसूरत गीत दाची आपको इनके यूट्यूब चैनल Hill Melodies पर देखने व सुनने को मिलेंगे। सभी युवा लगातार अपनी संस्कृति के क्षेत्र में उम्दा कार्य कर रहे । युवा कलाकार को आप सब भी ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दें और इनका ये मां बेटी के अनमोल रिश्ते व संवाद पर आधारित ये बहुत ही प्यारा गीत – दाची जरूर सुने

Read Previous

12 से 14 जून तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा तेज आंधी के साथ बारिश व ओलावृष्टि , यलो अलर्ट जारी

Read Next

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा 11 जून, 2023 को शिमला से जारी प्रेस वक्तव्य

Most Popular

error: Content is protected !!