News portals-सबकी खबर (शिलाई )
जनजागरण विकास मोर्चा मंच शिलाई की बैठक अध्यक्ष कुंदन शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन हुई है, बैठक में बढ़ते भर्ष्टाचार, क्षेत्रीय लोगो की मूलभत समस्याएं, बिजली, पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य जैसी समस्याओं के समाधान को लेकर पंचायत स्तर पर मोर्चा बनाकर प्रमुखता से उठाने के प्रयास तेज किये जाने पर चर्चा की गई है।
कुंदन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायतों के अंदर मनरेगा कार्यों में करोड़ो रूपये की धांधलियां हो रही है, मजदूरी करने वाला कोई और होता है और मस्ट्रोरल पर कोई और ही मजदूर होता है, मजदूर के खाते में मजदूरी आते ही सम्बन्धित प्रधान व कर्मचारी बैंक खातों से मजदूरी निकालकर अपनी जेबों में रख रहे है, जो फंड डायरेक्ट पंचायतों में आता है उसमें भी लाखों रुपये का घोटाला होता आया है, इनके अतिरिक्त पंचायत निधि भी भर्ष्टाचार की भेंट चढ़ रही है इसलिए जनजागरण विकास मोर्चा पंचायत स्तर पर मोर्चे के गठन करेगा, तथा पंचायत की हर गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर रखेगा, यदि कही भ्रष्टाचार दिखता है तो उसे अधिकारियों सहित सरकार के समक्ष उचित कार्यवाही के लिए रखा जाएगा। इस अवसर पर जनजागरण विकास मोर्चा सदस्य ओमप्रकाश शर्मा, बाबू राम, नीता राम, नित्यानंद, दिनेश शर्मा, धर्म सिंह, अमित, देवेंद्र शर्मा, अनिल चौहान, मदन सिंह, भीम सिंह, भारत शर्मा, जगपाल नोटियाल सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।
Recent Comments