News portals-सबकी खबर (शिलाई )
उपमंडल शिलाई के अंतर्गत आने वाली पंचायत क्यारी गुंडाह में एक तेंदुए ने पांच बकरियों और एक भेड़ को अपना निवाला बनाया है। गनीमत यह रही कि तेंदुए के हमले में सोहन सिंह सुरक्षित रहा, तेंदुए के हमले के बाद क्षेत्र में भय का माहौल | बता दे कि डोहर निवासी सुंदर सिंह बकरियों को चराने के लिए जंगल में ले गया था।इस दौरान एक तेंदुए ने भेड़ और बकरियों के झुंड पर हमला बोल दिया। तेंदुए ने पांच बकरियों व एक भेड़ को मार दिया। भेड़ और बकरियों को मारने से सुंदर सिंह को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि तेंदुए के हमले में सोहन सिंह सुरक्षित रहा।
भेड़-बकरियों पर तेंदुए के हमले के बाद क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। लोग अपने बच्चों और पालतू जानवरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। स्थानीय पंचायत प्रधान स्नेहलता ने बताया कि ग्राम पंचायत के गांव डोहर निवासी सोहन सिंह पुत्र सुंदर सिंह की पांच बकरियों और एक भेड़ को तेंदुए ने मौत के घाट उतार दिया है। प्रधान स्नेहलता ने बताया कि व्यक्ति के परिवार का पालन-पोषण इन बकरियों पर ही निर्भर था, लेकिन तेंदुए ने बकरियों को अपना निवाला बना दिया है। प्रधान ने प्रशासन तथा संबंधित विभाग से गुहार लगाई है कि पीडि़त व्यक्ति को जल्द उचित मुआवजा प्रदान किया जाए, ताकि उसके नुकसान की कुछ भरपाई हो सके।
Recent Comments