News portals-सबकी खबर (कफोटा)
जिला सिरमौर के विद्युत उपमण्डल शिलाई और सतोंन में लगभग 3 करोड 80 लाख रुपय बिजली के बिलों का भुगतान लोगों ने नहीं किया है, बकाया बिजली बिलों का भुगतान के संधर्व में विभाग ने कई बार उपभोगताओं को नोटिस भी जारी किए है, लैकिन अभी तक भी हजारों उपभोताओं ने बिल की राशि जमा नहीं करवाई है ।
विधुत उपमण्डल शिलाई के अंतर्गत वर्तमान में कॉमर्शियल, सरकारी व डोमेस्टिक मीटर को मिलकर लगभग 10900 उपभोगता है, जिन में से लगभग पांच हजार के करीब उपभोगता ऐसे है, जो कई सालों से बिल का भुगतान नही कर रहें है, पुरे शिलाई विद्युत उपमण्डल दो करोड अस्सी लाख बिजली बिल का भुगतान अभी तक नहीं भरा गया है,
विधुत उपमण्डल सतोंन के अंतर्गत लगभग 8500 उपभोगता है, सब डिवीज़न सतोंन में भी लगभग एक करोड बिजली बिलों का भुगता लंबित पड़ा है।
विद्युत उपमण्डल शिलाई सहायक अभियंता अंकुर रयाण ने बताया कि एससी मंदीप सिंह के आदेशानुसार बकाया बिजली बिलों का भुगतान न करने वाले उपभोगताओं को ११ दिसम्बर को होने वाली “राष्ट्रीय लोक अदालत” में तलब किए गए है, सब डिवीज़न शिलाई व सतोंन के अंतर्गत आने वाले 200 बिल न चुकाने वाले उपभोगता को कोर्ट के मान्ध्यम से लोक अदालत में पेश होने के लिए समन जारी किए गए है,
सहायक अभियंता ने बिल की बकाया राशि न चुकाने वाले सभी लोगों से आग्रह किया है कि वह काफी समय से पेंडिंग पड़े बिलों का भुगतान समय रहते कर ले, नहीं तो मामला कोर्ट को भेजा जायेगा
Recent Comments