News portals-सबकी खबर(शिलाई)
उपमण्डल शिलाई की ग्राम पंचायत बालीकोटी के गावं मोहराड़ मे गाडी दुर्घटना ग्रस्त हुई है । गाडी मे दो गम्भीर घायल है तथा एक को मौत हो गई है, गावं से लगभग 2 किलो मीटर दुर खराडी केंची पर गाड़ी एचपी 17 बी – 2757 अचानक अन्य्ंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई मे गिरी है!ग्रामीणो ने दुर्घटनाग्रस्त हुई गाडी से घायलो को बहार निकाला तथा निजी गाड़ी के माध्यम से शिलाई अस्पताल पहुंचाया है । शिलाई से प्राथमिक उपचार के बाद तीनो घायलो को हायर सेंटर पावँटा साहिब भेजा है। जहां पर मनोज नेगी को डाक्टरों ने मृत घोषित किया है जबकी दो व्यक्तियों को जिला अस्पताल नहान व पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया है!
जानकारी के अनुसार मौहराड निवासी (19) मनोज सिंह पुत्र शुभाष,(29)अजय सिंह पुत्र जवाहर सिंह नेगी , (45)कुंदन सिंह पुत्र सूरत सिंह नेगी गावं से घुमने शिलाई की तरफ गाडी मे निकले थे तीखे मोड पर गाड़ी पहुचते ही गहरी खाई मे जा गिरी है।
सुईनल-मोहराड लिंक मार्ग काफी सन्करा है तथा तीखे व अंधे मोड़ है ग्रामीणो ने कई बार प्रशासन व सम्बंधित विभाग को लिंक सड़क को खुला करने सहित तीखे मोड पर अंदर की तरफ सड़क काटने को कहां है लेकिन आधा दर्जन से अधिक गावं को जोडने वाला सुइनल -मोहराड लिंक सड़क पर कार्य नही लग पाया है इसलिये अक्सर मार्ग पर दुर्घटनाएं होती रहती है।
वही , शिलाई अस्पताल प्रभारी डाक्टर कार्तिक ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनो घायलो को गहरी चोटे आई है प्राथमिक उपचार के बाद आयर सेंटर भेज दिया गया है!
उधर, सिविल अस्पताल पांवटा साहिब डाक्टर पियूष तिवारी ने बताया कि अस्पताल पहुचने से पहले मनोज की मौत हो चुकी थी ,जबकी अन्य घायलो मे अजय नैगी को चंडीगढ़ व कुंदन नेगी को नहान रेफर किया गया है। दोनो की हालात नाजुक बनी हुई है मनोज के शव का पोस्टमाटम करने के बाद परिजनो को सोप दिया गया है।
उधर,शिलाई थाना प्रभारी मस्त राम ने बताया कि पुलिस मे मामला दर्ज किया गया है । दुर्घटना के कारणो की जांच की जा रही है।
Recent Comments