Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

शिलाई : टिम्बी में अंडर 16 बालक व बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया

News portals-सबकी खबर (शिलाई )

उपमंडल शिलाई के तहत आने वाले टिम्बी में अंडर 16 बालक व बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में टिम्बी जॉन की 10 पंचायतों की 18 टोमो ने भाग लिया लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ अश्याडी पंचायत के प्रधान अनिल चौहान ने किया और समापन समारोह में कबड्डी संघ के जिला अध्यक्ष कुलदीप राणा व ब्लाक समिति शिलाई उपाध्यक्ष बलबीर चौहान ने किया।
यह प्रतियोगिता में कोटा पाव, ठोठा जाखल, टिटियान, अश्याडी, बॉम्बल, कोटी उतरोउ, मिल्ला, बकरास व क्यारी गुंडाह पंचायतों की टीमो ने भाग लिया। बालिका वर्ग में ग्राम पंचायत क्यारी गुंडाह प्रथम व कोटी उतरोउ दूसरे स्थान रही। वही बालक वर्ग में ग्राम पंचायत मिल्ला प्रथम व ग्राम पंचायत बकरास दूसरे स्थान पर रही।


सिरमौर कबड्डी संघ द्वारा शिलाई विधानसभा में क्षेत्र में यह प्रतियोगिता करवा रहा हैं। शिलाई विधानसभा क्षेत्र के 6 जॉन बनाए हैं ओर सभी जॉन में प्रतियोगिता करवाकर एक 4 टीमें जॉन की बनाई जाएगी। अगले माह शिलाई में खण्ड स्थर की प्रतियोगिता में सभी 6 जॉन की टीमें भाग लेंगी। कबड्डी सघ सिरमौर द्वारा सभी 6 जॉन में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ियो को मुफ्त में किट दी जाएगी।


समापन समारोह के मुख्य अतिथि कुलदीप राणा ने कहा की जिला कब्ड्डी संघ का प्रयास हैं कि गांव में छूपी प्रतिभाएं को आगे लाना हैं । उन्होंने कहा कि कब्ड्डी के क्षेत्र में शिलाई की लड़कियो ने शिलाई का नाम पूरे देश मे रोशन किया हैं। कब्ड्डी संघ का प्रयास हैं कि आने वाले समय मे भी हमारे बच्चे इसी तरह आगे बढेगे ओर हमारे क्षेत्र का नाम रोशन कर सके ओर दूसरा खलने से बच्चों का मानसिक और शाररिक विकास होता हैं ओर वह नशे जैसी बुराई से बचता हैं। इस अवसर पर सेवानिवृत्त तहसीलदार मान सिंह चौहान, ब्लाक समिति शिलाई उपाध्यक्ष बलबीर चौहान, पूर्व उपाध्यक्ष राजेन्द्र चौहान, अश्याडी पंचायत के प्रधान अनिल चौहान, बकरास पंचायत के प्रधान सोहन चौहान, मिल्ला की प्रधान देवो देवी, कोटि उतरोउ की प्रधान उषा देवी, उप प्रधान प्रकाश शर्मा, उप प्रधान बकरास बहादुर सिंह शर्मा, पूर्व प्रधान व व्यापार मंडल टिम्बी प्रधान रणसिंह चौहान, पूर्व प्रधान कोटा पाव तोताराम शर्मा, SMC अध्यक्ष बलदेब शर्मा, पूर्व SMC अध्यक्ष भाव सिंह चौहान, प्रधान पति क्यारी गुंडाह जगपाल चौहान, पूर्व प्रधान मिल्ला आत्माराम, डॉ इंद्र राणा, सूरत सिंह शर्मा, कब्ड्डी संघ जिला महासचिव ग्याहर सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष जवहार सिंह देसाई, कुलदीप ठाकुर, कपिल शनक्वान, बबलू चौहान, प्रदीप ठाकुर, पैसोपोले के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रकाश ठाकुर, कवर राणा, रामसिंह राणा, जयपाल राणा, अतर सिंह राणा, इंद्र राणा, सुरेंद्र चौहान जेलदार, सन्तराम फौजी, धनवीर शास्त्री, केवल शर्मा,जगदीश चौहान, भगत शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Read Previous

कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर आज एक दिवसीय सिरमौर दौरे पर

Read Next

06 जुलाई को पिपलीवाला में आयोजित किया जाएगा विधिक साक्षरता शिविर

error: Content is protected !!