News portals-सबकी खबर (शिलाई ) राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर गंगाटोली के समीप एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, जिसमें निर्माण कार्य के दौरान एक फ्लैगमैन की दर्दनाक मौत हो गई है । पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरजानन्द पुत्र श हेत राम निवासी गांव सीणी डा0 प्रेसी तह0 पागना जिला मण्डी व उम्र 30 वर्ष की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि इमरोज 1/3/2023 को समय करीब 3.30 बजे दिन जब यह मशीन से रोड के साथ कटिंग के काम मे लगा था तथा इसकी मशीन के साथ दूसरी ओर ऑपरेटर सुरजीत भी पोकलैंड मशीन से कटिंग का काम कर रहा था तथा फ्लेग मेन शीषपाल सडक पर आने जाने वाले वाहनों को समय समय पर रोक रहा था व सडक खुलने पर भेज रहा था। इसी दौरान एक पोकलेंड मशीन का ऑपरेटर दिनेश ट्रक मे मलवा/ पत्थर भरने के बाद मशीन को लेकर साईड मे लगाने के लिए अपनी मशीन साईड करने लगा तो इसी दौरान मशीन की बकेट से फ्लेगमेन शीषपाल को टक्कर लगी तथा शीषपाल पीछे पडे बडे पत्थर व मशीन की बकेट के बीच प्रैस हो गया जिससे शीषपाल का पेट फट गया व शरीर मे काफी चोटें आई व मौका पर ही शीषपाल की मृत्यु हो गई। जिसमे पुलिस ने भादसं की धारा 336,304A पंजीकृत किया है ।
उधर, डीएसपी पांवटा रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर एक फ्लैग मैन की दर्दनाक मौत हुई है । पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी शिलाई में रखा गया है ,आज पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा |
Recent Comments