News portals-सबकी खबर(शिलाई)
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में पंचायती राज्य में पनप रहे भ्रष्टाचार के मामले एक और उजागर होने लग रहे हैं तो वहीं पंचायतों में रिश्वतखोर की शिकायतें भी विजिलेंस तक पहुंचने लग रही है । जहां पर विजिलेंस की टीम ने एक पंचायत प्रधान को 20 हजार रुपए के रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा है।
जानकारी के अनुसार स्टेट विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो नाहन ने शिलाई उपमंडल में बेला पंचायत के प्रधान भगत सिंह को 20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया यह जा रहा है कि पंचायत प्रधान द्वारा कार्य की पेमेंट को जारी करने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी । अपनी सूझबूझ व होशियारी से शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी बिजनेस को दे दी । इसके बाद विजिलेंस ने पंचायत प्रधान को रंगे हाथों गिरफ्तार करने का जाल बिछाया। पंचायत प्रधान के खिलाफ विजिलेंस के नहान थाना में मामला दर्ज किया गया है
दरअसल विजिलेंस की टीम वीरवार को कथित रिश्वत खोर प्रधान को अदालत में पेश कर सकती है। पंचायत प्रधान को गिरफ्तारी कर नाहन लाया गया है। विजिलेंस टीम द्वारा मामले के आरोपी को थाने में लाकर पूछताछ की जा रही वही पंचायत प्रधान की चल व अचल संपत्ति को लेकर भी विजिलेंस द्वारा रिकॉर्ड खंगाला जा सकता है । उधर, विजिलेंस के आईजी रामेश्वर ठाकुर ने पुष्टि की है
Recent Comments