News portals-सबकी खबर (शिलाई)
विकास खंड शिलाई की ग्राम पंचायत अश्याडी के युवा पंचायत प्रधान अनिल चौहान ने क्षेत्र में नई मिसाल कायम की है। अश्याडी पंचायत युवा प्रधान अनिल चौहान ने मरने के बाद अपनी आंखे दान करने का फैसला लिया है। यह अहम कदम अनिल चौहान ने अपने बेटे के पांचवें जन्म उत्सव पर उठाया है। अनिल चौहान ने अपनी आंखे दान करने को लेकर जरूरी कार्यवाही को पूरा करने के बाद क्षेत्रीय लोगों के लिए मिसाल कायम की है। अनिल चौहान ने बताया कि वर्तमान समय में दोड भाग वाली जिंदगी है। और मुश्किल भरी जिंदगी में हजारों युवा दुर्घटनाओं में अपनी आखें गवां देते है। तथा पूरी जिंदगी अंधेरी हो जाती है। कई युवाओं के पास सब कुछ है लेकिन आखें न होने के कारण उनका भविष्य अंधेरे में है। इसलिए यह फैसला लिया गया है कि जब भी हमारी मृत्यु हो तो हमारी आंखे उसके बाद भी वीरान जिंदगी को रोशन बना सकें। इसके लिए उन्होंने अपनी आंखे दान करने का निर्णय लिया है। अनिल चौहान ने बताया कि इंसान के मरने के बाद भी यदि उनकी आंखे किसी अंधेरी जिंदगी का सहारा बन सकें और उनकी आंखे उनके बाद भी अकल्पनीय संसार को देख पाए तो इससे बडी उपलब्धि इंसान के लिए कोई नही हो सकती है। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वेच्छा से यह फैसला लिया है और पत्नी सहित परिजनों को यह बताया है कि उनकी मृत्यु होने के बाद उनकी आंखे दान की जाए ताकि उनकी आंखे संसार को उनके मरने के बाद भी देख सकें। उन्होंने बताया की यह निर्णय बेटे के पांचवे जन्म महोत्सव पर उठाया।उधर, गिरिपार क्षेत्र में अनिल चौहान के ऐतिहासिक फैसले से उत्साह नजर आ रहा है। और लोग सिख ले रहे है कि अनिल चौहान की तरह बाकी लोगों को भी आखें दान करने जैसे अहम कदम उठाने चाहिए। ताकि जिंदगी के बाद जहां संसार को देखा जा सकें वही हमारी आंखे किसी अन्य व्यक्ति की अंधेरी जिंदगी को रोशन कर सकती है।
Recent Comments