News portals-सबकी खबर (शिमला)
देशभर में एक से दस लाख की आबादी वाले शहरों की रैंकिंग में शिमला पिछले साल के मुकाबले 37 अंकों की रैंकिंग खोकर पहले 100 में भी शामिल नहीं हो पाया है, जिसका शिमला के लोगों को इसका मलाल बना हुआ है। शिमला देशभर में स्वच्छता को लेकर 102वें पायदान पर गिर गया है। हालत ये है कि शिमला शहर के लोग ही इस शहर को संभालने वालों के कामकाज से कतई भी खुश नहीं है। केंद्र सरकार के हाउंसिंग एंड अर्बन एफेयर्स मंत्रालय 2021 की ताजा रिपोर्ट शिमला को स्मार्ट और साफ सुथरा बनाने वालों के कामकाज की कलई एक बार फिर खोल गई है।
लोगों का कहना है कि देश विदेश के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित व लुभाने वाली प्रदेश की राजधानी शिमला की स्वच्छता रैकिंग खिसक गई है, जिससे यहां आने वाले सैलानियों सहित अन्य लोग स्वच्छता के मामले को लेकर नाराज है। हालांकि विपक्षी दलों ने इस पर खूब निशाने साधे है और लोगों को भी यह मलाल है और सरकार व प्रशासन से शिमला की स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान देने की मांग उठाई है। भारी मात्रा में सैलानी शिमला का रुख करते है, लेकिन जगह जगह गंदगी के ढेर और नालों के खुला होने और इसमें गंदगी बहने के कारण स्वच्छता की पोल खोल रहे है, जिसके कारण यहां की सुंदरता की बात न करते हुए लोग यहां की गंदगी के आलम के किस्से सुनाते है। कुल मिलाकर स्वच्छता के पायदान में गिरने के बाद राजनीतिक दलों सहित नगर निगम के पूर्व पदाधिकारियों ने सरकार को खूब घेरा है और इस बारे में ठोस कार्रवाई करने की मांग उठाई है। शिमला शहर लोगों सहित पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है और प्रतिदिन भारी संख्या में लोग यहां घूमने फिरने आते है, लेकिन यहां अव्यवस्थाओं के अंबार के चलते लोगों सहित पर्यटकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
Recent Comments