Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 18, 2025

प्रदेश सरकार के दो साल के जश्न के लिए शिमला तैयार |

News portals-सबकी खबर (शिमला )

27 दिसंबर को प्रदेश सरकार के दो साल के जश्न के लिए शिमला तैयार होने लगा है। जयराम सरकार के जश्न का सफल आयोजन करने के लिए शिमला जिला प्रशासन ने रोडमैप भी तैयार कर दिया है। रिज पर आयोजित होने वाली रैली के लिए जिला प्रशासन ने शिमला को सेक्टर वाइज बांट दिया। रैली में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था के लिए विभिन्न स्थान चिन्हित किए गए हैं। ऊपरी शिमला से आने वाली बसें व छोटी गाडि़यों के लिए एपीएमसी सब्जी मंडी व भट्टाकुफर सेब मंडी को पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है। सोलन-सिरमौर से रैली में आने वाले लोगों की बसों व छोटी गाडि़यों के लिए नगर निगम टूटीकंडी स्थित नगर निगम पार्किंग स्थान चिन्हित किए गए हैं। बिलासपुर, मंडी व कांगड़ा से रैली के लिए आने वालों लोगों की बसों के लिए बाईपास रोड व छोटी गाडि़यों के लिए एडवांस स्टडीज सड़क राजकीय उच्च विद्यालय चैड़ा मैदान पर स्थान चिन्हित किया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अन्य वैकल्पिक पार्किंग स्थलों के संबंध में भी विचार किया जा रहा है। पार्किंग स्थलों से शिमला शहर में आने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों की निरंतर सेवा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। लोगों को समुचित पेयजल व्यवस्था प्रदान करने के उद्देश्य से शिमला नगर के विभिन्न क्षेत्रों में अस्थाई नलकों की स्थापना की जाएगी। शिमला नगर में विभिन्न जगहों पर रैली में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए मोबाइल शौचालय तथा स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए डस्टबीन की उपलब्धता भी रहेगी। रैली में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा उत्पन्न न हो इसके लिए विभिन्न जगहों पर संकेत बोर्ड स्थापित किए जाएंगे। रैली में आने वाले प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के लिए पर्याप्त भोजन व्यवस्था के संबंध में भी दिशा-निर्देश दिए। डीसी शिमला अमित कश्यप ने सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए ताकि रैली में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो।

डाक्टर्स सहित फार्मासिस्ट भी रहेंगे तैनात

रैली के दिन रिज स्थित दौलत सिंह पार्क में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। जिसके माध्यम से सूचना व संदेश का आदान-प्रदान होगा। रिज व पार्किंग स्थलों तथा एजी ऑफिस के पास सहायता कक्षों की स्थापना की जाएगी। जिसमें बुनियादी स्वास्थ्य सुविधा के तहत चिकित्सक, फार्मासिस्ट व दवाईयां उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त फायर ब्रिगेड तथा एम्बुलेंस व्यवस्था के लिए भी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने विभागों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियों की सूची तुरंत उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए ताकि लाभार्थी को रैली में आमंत्रित किया जा सके। इसके अतिरिक्त रैली स्थल रिज मैदान पर किए जाने वाले विभिन्न प्रबंधों के संबंध में भी अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

Read Previous

औढ़ीधार गांव में बोलेरो खाई मेंगिरने से एक की मौत |

Read Next

रिहायशी इलाके में अवैध रूप से चल रहा था काम, शॉट सर्किट होने से दर्दनाक हादसा

Most Popular

error: Content is protected !!