Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

प्रदेश का दिल राजधानी शिमला आजकल जूझ रहा पार्किंग समस्या से

News portals-सबकी खबर (शिमला)

राजधानी में  मौजूदा समय में नगर निगम द्वारा मुहैया करवाई गई पार्किंग वाहनों की बहुतयात के आगे बौनी साबित हो रही है। सर्वाधिक समस्या बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों ने बढ़ा दी है। यही कारण है कि मौजूदा समय में शिमला शहर की पार्किंग की कैपेसिटी फुल हो जाती है, जिसकी वजह से लोग व चालक शहर की सड़कों पर ही अपनी गाडिय़ों को खड़ा कर देते है, जो न केवल जाम का कारण बन रही है, अपितु हादसों को भी खुला निमंत्रण दे रही है।

हालांकि नगर निगम शहर के वार्डो में पार्किंग स्थल बना रहा है और स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर की सड़कों को चौड़ा करके राहत देने का प्रयास हो रहा है, वहीं अम्रुत योजना के तहत भी इससे संबंधी कई कार्य हो रहे है, लेकिन शिमला शहर में वाहनों की भारी तादाद व आमद के कारण उन्हें खड़ा करने के लिए ठिकाना नहीं मिल पा रहा है। नतीजतन पार्किंग कैपेसिटी फुल होने की सूरत में शिमला शहर की सड़कों पर बेतरतीब ढंग से खड़े हो जाते है। इसका एक कारण यह भी है कि स्थानीय लोग अपने वाहनों का पंजीकरण रीजनल लाइसेंसिंग आथॉरिटी शिमला में न करवा कर आसपास के कार्यालय में जाकर करवा रहे है। क्योंकि वाहन खरीदते समय पार्किंग मुहैया होने का शपथ पत्र देना होता है। शिमला शहर के घनत्व व आबादी के अनुसार लोगों के पास अपनी पार्किंग नहीं है। यही कारण है कि लोग अपना वाहन तो खरीद लेते है, लेकिन उनका पंजीकरण शिमला शहर के बाहर या अन्य जिलों में करवा देते है। लेकिन यह वाहन शिमला की सड़कों पर न केवल दौड़ते है,अपितु यहीं पर खड़े भी होते है।

फ्लोटिंग वाहनों को मिलना चाहिए ठिकानाकिशोरी लाल का कहना है कि बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के वाहनों को ठिकाना मिलना चाहिए और पार्किंग की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। पर्यटकों के वाहन सड़कों पर खड़े होने की वजह से ना केवल जाम लग जाता है, अपितु यह हादसों के लिए भी कारण बनते हैं। नगर निगम व प्रशासन सहित पुलिस को इन वाहनों के लिए कुछ करना चाहिए ताकि स्थानीय लोगों को आवाजाही में परेशानी न झेलनी पड़े।
दो पहिया वाहनों को मिले छूटरजनी शर्मा का कहना है कि शिमला शहर के प्रतिबंधित मार्गो पर दोपहिया वाहनों को छूट दी जानी चाहिए और इनके लिए छोटी-छोटी पार्किंग का निर्माण होना चाहिए, ताकि यह वह वाहन वहां खड़े हो सके। इससे स्थानीय लोग ना केवल दो पहिया वाहनों का प्रयोग करेंगे, अपितु बड़े वाहन भी सड़कों पर नहीं आएंगे, जिसकी वजह से जाम की समस्या भी नहीं होगी और लोगों को सुविधा भी मिलेगी।शहर में हो वन-वे की व्यवस्थाअशोक बंसल का कहना है कि शहर में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था होनी चाहिए ताकि वहां एक साइड से आए और दूसरी साइड से चलते रहें जिससे यातायात निरंतर चलता रहेगा और ना जाम लगेगा और ना ही पार्किंग की जरूरत महसूस होगी।

Read Previous

दूसरी खुराक का शत्-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने पर आयोजित किया गया भव्य कार्यक्रम

Read Next

बिजली बोर्ड की सुस्ती से पेयजल और सिंचाई योजनाओं के अटक गए दर्जनों प्रोजेक्ट

error: Content is protected !!